NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Bikaner: कपड़े की शॉप में लगी आग, KEM रोड की घटना

Jaipur: आमेर में आज रही पर्यटकों की जबरदस्त हलचल
आज आमेर देखने आए कुल 8879 पर्यटक, इनमें 34 विदेशी पर्यटक भी शामिल, पर्यटकों से हुई कुल 740940 रुपए की आय, महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने दी जानकारी
नेशनल रोलबॉल में राजस्थान का विजयी अभियान
बालक वर्ग में राजस्थान ने गुजरात को 8-3 से हराया, बालिका वर्ग में राजस्थान ने हरियाणा को हराया, DGP एमएल लाठर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
Bikaner नोखा: नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई आये डेंगू की गिरफ्त में
3 दिनों से बुखार से हैं पीड़ित, चिकित्सा जांच करवाने पर डेंगू बुखार बताया, विधायक बिश्नोई पहुंचे बीकानेर, डॉक्टरों से परामर्श लेकर ले रहे उपचार, विधायक की प्लेट्स रेट में आई गिरावट
Jaipur: आमेर में आज रही पर्यटकों की हलचल
आज शाम तक आमेर देखने आए कुल 8403 पर्यटक, इनमें 63 विदेशी पर्यटक भी शामिल, पर्यटकों से हुई कुल 703500 रुपए की आय, महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने दी जानकारी

Bikaner पांचू: अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 लोगों की मौत, मृतक युवक साधुना गांव निवासी, मृतकों के शव पांचू मोर्चरी में रखवाए

Ajmer: केकड़ी के इतिहास में पहली जैन समाधि मरण, पंचतत्व में विलीन हुआ आर्यिका मुक्ति श्री माता की देह, अपार जनसमूह की मौजूदगी में किया गया पंचतत्व में विलीन

Bikaner नोखा: कस्बे में आज आए 3 कोरोना पॉजिटिव
36 वर्षीय 1 युवक, 55 वर्षीय अधेड़, और 70 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव, बीसीएमओ डॉ. श्याम बजाज ने दी जानकारी

Jaipur: ईसरलाट में आज रही पर्यटकों की हलचल, आज अल्बर्ट हॉल देखने आए कुल 213 पर्यटक, पर्यटकों से हुई कुल 15050 रुपए की आय, अधीक्षक मोहम्मद आरिफ ने दी जानकारी

Jaipur: नाहरगढ़ में आज रही पर्यटकों की भरमार
आज नाहरगढ़ देखने आए कुल 5053 पर्यटक, इनमें 9 विदेशी पर्यटक भी शामिल, पर्यटकों से हुई कुल 230000 रुपए की आय, नाहरगढ़ अधीक्षक राकेश छोलक ने दी जानकारी
RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किए दर्शन
कामाख्या माता मंदिर (गुवाहाटी, असम) में किए दर्शन, परिवारजन, मित्रगण व असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ किए दर्शन, तिजारा विधायक संदीप यादव भी थे साथ
Jaipur: अल्बर्ट हॉल में आज रही पर्यटकों की हलचल
आज अल्बर्ट हॉल देखने आए कुल 3909 पर्यटक, इनमें 6 विदेशी पर्यटक भी शामिल, पर्यटकों से हुई कुल 204580 रुपए की आय, अल्बर्ट हॉल अधीक्षक राकेश छोलक ने दी जानकारी
Kota: शांतिपूर्वक संपन्न हुई वीडीओ भर्ती परीक्षा
सुबह की शिफ्ट में 22104 में से 17751 परीक्षार्थी रहे उपस्थित, जबकि दोपहर की शिफ्ट में कुल 22104 में से 16176 पहुंचे परीक्षा देने, दूसरी पारी में 73.18 फीसदी, जबकि पहली पारी में रही 80.30 फीसदी उपस्थिति
लखनऊ में चुनाव आयोग की बैठक खत्म
राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग ने की बैठक, चुनाव कराने को लेकर राजनीतिक दलों के साथ की बात, बैठक में कई दलों के नेताओं ने लिया हिस्सा
Bundi: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का 30 दिसंबर को नमाना दौरा प्रस्तावित
निर्धारित कार्यक्रमानुसार बिरला दोपहर 12.30 बजे आएंगे नमाना, इंदिरा उच्च माध्यमिक स्कूल में गणमान्य नागरिकों के साथ करेंगे बैठक
Jaipur: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई
ग्राम मालपुरा चौड़ व विजयपुरा रोड पर कार्रवाई, यहां 2 बीघा भूमि पर बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनी, कॉलोनी के लिए किए गए निर्माण किए ध्वस्त
भारत दौरे पर आएंगे नेपाल पीएम शेर बहादुर देउबा
10 जनवरी को भारत दौरे पर आ रहे नेपाली पीएम, नेपाल के पीएम वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने आ रहे भारत, नेपाल पीएम और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक होने की भी संभावना
Jaipur जमवारामगढ़: आबकारी पुलिस ने 9 हजार लीटर वाश की नष्ट
इसके साथ ही 6 चालू भट्टियां भी तोड़ी, 50 लीटर हथकढ़ शराब भी की जब्त, आबकारी थानाधिकारी प्रह्लाद मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई
Nagaur मेड़तासिटी: ग्राम कस्बों की ढाणी में खनिज विभाग गोटन ने की कार्रवाई
खनिज लाइम स्टोन के अवैध निर्गमन कर रहे दो डंफर किए जब्त, सरकार ने 234800 की जुर्माना राशि की वसूल, ACS माइंस डॉ.सुबोध अग्रवाल,कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्रवाई
Jaipur: सरकारी विभागों में रिवर्स डेप्यूटेशन के निर्देश व शर्तें जारी
वित्त विभाग ने जारी किया परिपत्र, रिटायरमेंट से 1 वर्ष या स्वीकृत रिवर्स डेप्यूटेशन की जो भी हो तय अवधि, उसमें से जो भी पहले हो, उसके अनुसार कर्मी लौटाए जाएंगे पैतृक संस्थान में
Jaipur: तीन दिवसीय रविंद्र रंगोत्सव का आग़ाज़
रविंद्र मंच में चल रहा आयोजन, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हो रहा समारोह, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग और रविंद्र मंच द्वारा आयोजित किया जा रहा रंगोत्सव, साबरी ब्रधर्ज़ द्वारा शाम ए क़व्वाली का आयोजन आज

Jaipur: आबकारी सेवा के 1 अधिकारी को नियुक्ति, रामसहाय जाट को प्रोबेशन आधार पर दी नियुक्ति, वित्त आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

Jaipur: उत्तर-पश्चिम रेलवे पर चिकित्सा विभाग के कर्मचारी हुए सम्मानित
प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह, निदेशक डॉ. पीके सामंतराय ने 37 कार्मिकों को दिए प्रशंसा पत्र, जयपुर को छोड़कर अन्य यूनिट के कर्मचारी वर्चुअली हुए शामिल
Jodhpur डांगियावास: गांवों में दिखने लगा बर्फ का नजारा
उपखंड क्षेत्र ओलावृष्टि होने से जमीन पर दिखने लगी बर्फ की चादर, ग्रामीण इलाकों में जमकर हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि, किसानों की फसलों में हुआ भारी नुकसान, बनाड़, जाजीवाल, बाड़ा कल्ला,सहित कई गांवों में गिरे ओले
प्रदेश में कोरोना रिटर्न्स !
पिछले 24 घंटे में सामने आए 97 नए केस, अकेले जयपुर में मिले सर्वाधिक 75 कोरोना पॉजिटिव, इस दरमियान 13 मरीज कोविड से हुए ठीक, प्रदेश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 438
Jodhpur भोपालगढ़: क्षेत्र के कई गांवों में हो रही मावठ
कई गांवों में ओले गिरने की भी सूचना, कई गांवों में जोरदार बारिश की भी मिल रही सूचना, मावठ से फसलों को मिला जीवनदान, बारिश से भोपालगढ़ में सर्दी ने पकड़ा जोर

Jaipur: बीमा व प्रावधायी निधि विभाग के 11 अधिकारियों की नियुक्ति, 2 साल के प्रोबेशन पर की नियुक्ति, विभाग में देनी होगी उपस्थिति

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल का ट्वीट
“चंडीगढ़ की जनता ने चमत्कार कर दिया, चंडीगढ़ ने नए चेहरे, नई पार्टी और ईमानदार राजनीति को चुना, पंजाब भी अब बदलाव चाहता है, पंजाब भी अब नई और ईमानदार राजनीति चाहता है”
केंद्र की चुनाव वाले राज्यों को चिट्ठी
”राज्य अपने स्तर से वैक्सीनेशन की समीक्षा करें, चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को बूस्टर डोज लगेगी, 15+ बच्चों के लिए अलग वैक्सीनेशन सेंटर हो, 60+ को प्रीकॉशन बूस्टर डोज दी जाए ”
Banswara: परतापुर स्थित SBI बैंक का कर्मचारी जयपुर में मिला कोविड पॉजिटिव
CMHO डॉ. हीरालाल ताबियार के निर्देश पर बैंक को कराया बंद, साथ ही पूरी बैंक में करवाया सैनेटाइजेशन, सभी कर्मचारियों के लिए सैंपल, सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का चलेगा पता
SriGanganagar: जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा कल आयेंगे रायसिंहनगर
इंदौरा कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, दोपहर 2 बजे सनसिटी पैलेस में भी होगा स्वागत कार्यक्रम, श्रीगंगानगर जिला प्रमुख बनने पर होगा कार्यक्रम, सरपंच यूनियन अध्यक्ष मिट्ठू सिंह सहित कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद
Jaisalmer पोकरण: रेगिस्तान में दिखने लगा बर्फ का नजारा
उपखंड क्षेत्र में चारों ओर हुई ओलावृष्टि, ओलावृष्टि होने से जमीन पर दिखने लगी बर्फ की चादर, ग्रामीण इलाकों में जमकर हुई ओलावृष्टि, किसानों की फसलों में हुआ भारी नुकसान, चाचा,लोहारकी छायण, बरदाना,सहित कई गांवों में गिरे ओले

REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!