Jodhpur: एम्स के एक ब्लॉक में आग लगने की सूचना, आग लगने से मची अफरा-तफरी, आग बुझाने के प्रयास जारी
Jaipur: कनक घाटी में टला बड़ा हादसा
लो फ्लोर बस हुई अनियंत्रित, अनियंत्रित होकर बस लटकी खाई में, आसपास के लोगों ने बस से नीचे उतारा सवारियों, बस में भरी थी 30 से ज्यादा सवारियां, ब्रह्मपुरी थाना पुलिस पहुंची मौके पर, राहगीर को बचाने के चलते हुआ हादसा
Jaipur: मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मिले कर्मचारी नेता
SC,ST,OBC,अल्पसंख्यक महासंघ प्रदेशाध्यक्ष राजपाल मीणा मिले CS से, सचिवालय सेवा में आरक्षित वर्ग के प्रमोशन सुनिश्चित करने की मांग, इस मुद्दे पर डीओपी प्रमुख सचिव के साथ अगले सप्ताह बैठक संभव
पीएम मोदी की लखनऊ रैली को लेकर बड़ी खबर
जानकार सूत्रों के हवाले से खबर, पीएम की लखनऊ रैली हो सकती रद्द, 9 जनवरी को लखनऊ में प्रस्तावित है पीएम की रैली, कोरोना और बारिश की आशंका के चलते रैली हो सकती रद्द
Udaipur: ऑनलाइन क्लास के बीच आया अश्लील वीडियो का लिंक, सेंट पॉल स्कूल में दसवीं कक्षा की चल रही थी ऑनलाइन क्लास, गणित विषय की क्लास में आए इस लिंक से अभिभावक और बच्चे नाराज
जयपुर में बदला मौसम का मिजाज
कई इलाकों में हो रही बारिश, जगतपुरा,मालवीय नगर में हो रही बारिश, रामबाग,सी-स्कीम,22 गोदाम इलाके में हो रही बारिश, बारिश से सर्दी में हुआ इजाफा
प्रधानमंत्री मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द, फिरोजपुर से दिल्ली लौट रहे पीएम मोदी
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान
कहा-‘यूपी में बड़ी रैली नहीं होगी, हमने सभी राज्य इकाइयों को निर्देश दिए, कोविड के हालात पर समीक्षा कर रैली पर फैसला लें’
कोरोना को लेकर Udaipur रेंज पुलिस सतर्क
IG उदयपुर रेंज हिंगलाज दान के नेतृत्व में निकाली कोरोना जागरूकता रैली, पुलिस के आला अधिकारियों ने वाहनों सहित शहर भर में किया फ्लैग मार्च, आमजन को कोरोना से सतर्क रहने को लेकर किया जागरूक
Udaipur: ऑनलाइन क्लास के बीच आया अश्लील वीडियो का लिंक, सेंट पॉल स्कूल में दसवीं कक्षा की चल रही थी ऑनलाइन क्लास, गणित विषय की क्लास में आए इस लिंक से अभिभावक और बच्चे नाराज
Bharatpur कामां: कार और टेम्पो की भिड़ंत होने से दो लोग घायल, हादसे में कार हुई क्षतिग्रस्त, मौके पर लगी लोगों के भीड़, कामां डीग रोड अस्पताल के पास की घटना
Bharatpur: #कुम्हेर में रात से ही बदला मौसम का मिजाज
आज दिनभर रही मौसम में ठंडक, कुम्हेर क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बूंदाबांदी, बूंदाबांदी होने से पूरे दिन ठंडा रहा मौसम, पूरे दिन छाया रहा कोहरा,सूर्य के पूरे दिन नहीं हुए दर्शन,पूरे दिन लोग अलाव का सहारा लेते आए नजर
Sikar: जिला कलेक्टर ने VC के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, आमजन को जल्द से जल्द दूसरी वैक्सीन के लिए करें प्रेरित, धार्मिक स्थलों पर बिना वैक्सीन के नहीं होगा प्रवेश, खाटूश्यामजी-जीणमाता सहित मंदिरों में रखा जाए विशेष ध्यान
जयपुर में बदला मौसम का मिजाज
कई इलाकों हो रही बारिश, जगतपुरा,मालवीय नगर में हो रही बारिश, बारिश से सर्दी में हुआ इजाफा
SriGanganagar श्रीविजयनगर में सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश
मावठ और बारिश से धरती पुत्रों के चेहरे खिले, फसलों के लिए अमृत का काम करेगी बारिश की बूंदें, सिंचाई पानी के लिए किसान कर रहे आंदोलन, अब बारिश के बाद किसानों को मिली बड़ी राहत
Nagaur परबतसर: मौसम का बदला मिजाज
तेज गर्जना के साथ आधा घंटे से बारिश का दौर जारी, बारिश से सर्दी बढ़ी,सड़कों पर भरा पानी, एकाएक हुई बारिश से किसानों को हुआ फायदा
Jhalawar में अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिलिस्ट की मौत
शहनाज परवीन आज सुबह कर रही थी साइक्लिंग, तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारकर हुआ फरार, पुलिस जुटी जांच में KGN कॉलेज पेट्रोल पंप के पास की घटना, शहनाज ने जीते थे कई अवॉर्ड
Dholpur: चंबल के बीहड़ों में मिला युवक का शव
राजाखेड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर, बीहड़ो से शव को निकाला जा रहा बाहर, FSL की टीम को भी बुलाया जा रहा मौके पर, मृतक की अभी तक नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस कर रही है मामले की जांच
चुनावी रैलियों पर चुनाव आयोग की बैठक
चुनावी राज्यों में कोविड नियमों पर लग सकती सख्ती, रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम बदल सकते, जानकार सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, रैली और रोड शो पर रोक लगा सकता आयोग
REPORT BY SAHIL PATHAN
Add Comment