NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Jaipur: खान मंत्री प्रमोद जैन भाया दिल्ली पहुंचे
एक दिन की निजी यात्रा पर दिल्ली आए हैं भाया, पार्टी पदाधिकारियों से भी कर सकते हैं मुलाकात, देर रात जयपुर लौटने का है कार्यक्रम

Jaipur: प्रमुख सचिव श्रेया गुहा दिल्ली में, पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ है बैठक, वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख सचिव हैं गुहा

ग्रीन हाईवे पर इंडियन रोड कांग्रेस की वेबिनार
सीएम गहलोत करेंगे वेबिनार को संबोधित, “भारत में हरित राजमार्गों के सतत विकास” विषय पर वेबिनार, दो दिवसीय हाइब्रिड वेबिनार का शुभारंभ, आज आईटीसी राजपुताना में होगा वेबिनार का शुभारंभ
Bikaner के नोखा से खबर
भारी बारिश के चलते 2 मंजिला मकान धराशायी, मकान के पीछे का सारा हिस्सा हुआ धराशायी, काकड़ा गांव निवासी जगदीश लाहोटी का था मकान, गनीमत यह रही कि नहीं हुई कोई जनहानि
Dholpur: राजाखेड़ा इलाके में बालक के पार्वती में डूबने के मामला
कल देर शाम तक SDRF टीम को नहीं मिला था नदी में बालक, आज सुबह रेस्क्यू अभियान के दौरान मिला बालक का शव, टीम ने शव को निकाला नदी से बाहर, पशुओं को चराते समय नदी में डूब गया था बालक
Bundi के केशवरायपाटन से खबर
देर रात 2 गुटों में हुआ पथराव, हालांकि किसी को नहीं आई चोटें, पुलिस के पहुंचने पर फरार हो गए दोनों गुटों के लोग, SDM बलवीर सिंह व CI लोकेंद्र पालीवाल पहुंचे थे मौके पर, केशवरायपाटन के मुख्य बाजार तिराहे की घटना
Bikaner जिले में रातभर चला बारिश का दौर
अब भी जारी है हल्की बूंदाबांदी, लूणकरणसर में कई कच्चे मकान गिरे, कलक्टर नमित मेहता ने कहा-‘स्थिति पर नजर है, SDM और तहसीलदार को मौके पर भेजा जा रहा’
Jaipur: ग्वालियर की फ्लाइट रद्द होने से यात्री परेशान
स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-2035 हुई रद्द, जयपुर से सुबह 6:30 बजे ग्वालियर जाती है फ्लाइट, फ्लाइट से ग्वालियर की बुकिंग कराने वाले यात्री हो रहे परेशान
Jaipur: राजधानी में आज प्रदूषण का स्तर सामान्य
आज सर्वाधिक प्रदूषण सी स्कीम क्षेत्र में, सी स्कीम में आज 83 एक्यूआई, सेठी कॉलोनी 82 और शास्त्रीनगर में 82 पर रहा
Jaipur: प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण के हाल
आज प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषण रहा जोधपुर में, भिवाड़ी 148, अजमेर 55, अलवर 76, जोधपुर 109, कोटा 58, पाली 56 और उदयपुर में 71
Jaipur: अवैध बजरी पर कार्रवाई जारी
खान विभाग की टीम कर रही राउंड द क्लॉक निगरानी, अवैध बजरी से भरे चार वाहन किए जप्त, जप्त वाहनों से वसूला 6 लाख रुपए जुर्माना
ब्यूरोक्रेसी के कुछ दिग्गजों की चुनावी इच्छाएं !
चुनावी समर में उतरना चाहते वर्तमान और पूर्व ब्यूरोक्रेट, कुंजीलाल मीणा, नीरज के पवन, सत्यवीर सिंह, हरिप्रसाद शर्मा, मन्नालाल रावत, महावीर खराड़ी, ब्यूरोक्रेसी के प्रमुख की भी चुनावी अभिलाषा
राज्यपाल जगदीप धनखड़ का Jaipur आगमन कार्यक्रम
अब जयपुर आगमन के समय में हुआ बदलाव, पहले सुबह 8:10 बजे जयपुर आने वाले थे राज्यपाल, लेकिन अब दोपहर 12:20 बजे इंडिगो फ्लाइट से पहुंचेंगे जयपुर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं जगदीप धनखड़

REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!