NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Bikaner कोलायत: कोलायत के झझु सर्किल पर युवाओं ने लगाया पूर्व सांसद का बोर्ड
स्व. महेंद्रसिंह भाटी का लगाया बोर्ड, झझु सर्किल का नाम स्व. महेंद्रसिंह भाटी के नाम पर करने की मांग, बीकानेर के प्रथम भाजपा सांसद रहे भाटी, युवाओं में खासे लोकप्रिय रहे भाटी
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का टोंक दौरा
27 सितंबर को बैंसला रहेंगे टोंक दौरे पर, टोंक शहर में सर्वसमाज की सभा को करेंगे संबोधित, गुर्जरों के धार्मिक स्थल जोधपुरियां धाम भी जाएंगे बैंसला, गुर्जर नेता विजय बैंसला भी रहेंगे साथ
Tonk: रीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
जिला स्तरीय अधिकारी जुटे हैं व्यवस्थाओं में, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल पहुंची टोंक के केंद्रीय बस स्टैंड, बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बस स्टैंड पर मौजूद अधिकारियों से भी ली जानकारी

प.बंगाल राज्यपाल जगदीप धनखड़ के सम्मान में भोज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी पहुंचे दोपहर भोज में, कांग्रेस नेता रणदीप धनखड़ दे रहे राज्यपाल के सम्मान में भोज

Sirohi पिंडवाड़ा: रोहिड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम
करीब 214 किलो डोडा पोस्त किया बरामद, भीमाना हाईवे पर कार्रवाई को दिया अंजाम, रोहिड़ा थानाधिकारी देवाराम सहित टीम की कार्रवाई, सिरोही जिला SP धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर कार्रवाई

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली अलवर में, अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रमों में ले रहे भाग, गांव छाजूरामपुरा में किया पानी की बोरिंग का उद्घाटन

उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान से जुड़ी खबर
संस्थान के बालक पुनर्वासगृह में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी, इलाज के दौरान आज एक और बालक ने तोड़ा दम, अब तक 3 बच्चों की हो चुकी है मौत, 4 अन्य का महाराणा भूपाल चिकित्सालय में जारी इलाज
Bikaner कोलायत: कोलायत के झझु सर्किल पर युवाओं ने लगाया पूर्व सांसद का बोर्ड
स्व. महेंद्रसिंह भाटी का लगाया बोर्ड, झझु सर्किल का नाम स्व. महेंद्रसिंह भाटी के नाम पर करने की मांग, बीकानेर के प्रथम भाजपा सांसद रहे भाटी, युवाओं में खासे लोकप्रिय रहे भाटी
मुख्यमंत्री गहलोत व राज्यपाल जगदीप धनखड़ की मुलाकात
मुख्यमंत्री आवास पर एक घंटे से अधिक समय हुई मुलाकात, प.बंगाल के राज्यपाल हैं जगदीप धनखड़, सीएम गहलोत की कुशलक्षेम पूछने आए थे धनखड़
Pali बाली: लुन्दाडा गांव में कृषि कुएं पर गिरी बिजली
बिजली गिरने से बैल की मौत, पुलिस किकाराम चौधरी,पटवारी और सरपंच मौके मौजूद, सरपंच जवाराराम मीना ने दी जानकारी
Jalore: रीट में नकल ग्रिरोह के डेडवा ई-मित्र संचालक से जुड़े तार
बालोतरा पुलिस की सूचना पर सांचौर पुलिस ने की कार्रवाई, ई-मित्र पर दबिश देकर कम्प्यूटर, दस्तावेज किये जब्त, ई-मित्र संचालक मनोहर अभी तक नहीं मिला पुलिस को

उद्योग विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर
एमनेस्टी स्कीम 2021 की गई जारी, एमनेस्टी स्कीम 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगी

Sikar: क्रिकेटर दिनेश मोंगिया सीकर में
सीकर में खिलाड़ियों को देंगे प्रशिक्षण, शेखावाटी की प्रतिभाओं को मिला मंच, क्रिकेट के लिए तैयार होंगे शेखावटी में खिलाड़ी, दिनेश मोंगिया ने कहा-, ‘खिलाड़ियों के सपने पूरा करने का करूंगा’
Jaipur: जलदाय विभाग ने भेजी सरकार को फाइल
40 हैंडपम्प व 10 ट्यूबवेल की स्वीकृति से जुड़ी फाइल, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई थी बजट घोषणा, अब घोषणा पूरी करके के मद्देनजर तैयार हुआ प्रस्ताव

Jaipur: जलदाय विभाग में खरीदा जाएगा एक वाहन, सात लाख के बजट के लिए तैयार हुई फाइल, ACS सुधांश पंत ने फाइल पर लगाई मुहर

Jaipur: जल जीवन मिशन से जुड़े प्रस्ताव की फाइल, 11 फीसदी स्टेट शेयरिंग से जुड़ी है फाइल, ACS सुधांश पंत ने फाइल को किया ओके

Jaipur: जलदाय विभाग में नए पदों की स्वीकृति का प्रस्ताव
चीफ कैमिस्ट, सुपरिटेंडेंट कैमिस्ट व सीनियर कैमिस्ट का पद, ACS सुधांश पंत ने सरकार को भेजी प्रस्ताव की फाइल, अब मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची इस प्रस्ताव की फाइल
मुख्यमंत्री गहलोत व राज्यपाल जगदीप धनखड़ की मुलाकात
मुख्यमंत्री आवास पर एक घंटे से अधिक समय हुई मुलाकात, प.बंगाल के राज्यपाल हैं जगदीप धनखड़, सीएम गहलोत की कुशलक्षेम पूछने आए थे धनखड़
Tonk: दो मासूम बच्चे मां को लेकर पहुंचे सआदत अस्पताल
मां को बेहोशी की हालात में लेकर पहुंचे सआदत अस्पताल, सूचना पर पुरानी टोंक थाना पुलिस पहुंची मौके पर, महिला को उपचार के लिए कराया भर्ती, हाउसिंग बोर्ड निवासी बताई जा रही महिला
Jaipur: खेल विभाग ने सरकार से मांगा अतिरिक्त बजट
करीब 10 करोड़ के अतिरिक्त बजट की फाइल भेजी, खेल सचिव ने मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी इस बारे में फाइल, अब मुख्यमंत्री के स्तर पर होगा फाइल का अनुमोदन
Jaipur: जलदाय विभाग ने भेजी सरकार को फाइल
40 हैंडपम्प व 10 ट्यूबवेल की स्वीकृति से जुड़ी फाइल, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई थी बजट घोषणा, अब घोषणा पूरी करके के मद्देनजर तैयार हुआ प्रस्ताव
Dungarpur: डीएसटी ने पकड़ी शराब से भरी कार
शहर के सिंटेक्स चौराहे पर की कार्रवाई, कार से 15 कार्टन महंगी शराब की बरामद, कार चालक को किया गिरफ्तार, एक लाख 85 हजार कीमत की शराब, कोतवाली थाना पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
Sirohi: रीट भर्ती परीक्षा 2020-21
रावण दशहरा मैदान से रवाना हो रही निजी बसें, RTO सिरोही ने कर रखी है व्यवस्था, अन्य जिलों में जा रहे परीक्षार्थियों के लिए भेजी जा रही है निजी बसें, ADM कालूराम खोड़ ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!