NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हिंदी की प्रसिद्ध कथाकार Mannu Bhandari का निधन, 90 साल की उम्र में आज ली आखिरी सांस

पेट्रोल-डीजल कीमतों को लेकर बोले मुख्यमंत्री गहलोत
कहा- ‘केन्द्र सरकार राज्यों में रेट-वैट कम कराने की करा रही हैं प्रतिस्पर्धा, केन्द्र को एक समान नीति बनानी चाहिए देश के सभी राज्यों के लिए, हमने वैट कम करने को लेकर कल बुलाई है कैबीनेट बैठक’
Jalore के राजीव नगर की केरवी गांव में पेयजल की किल्लत
दो माह से बूंद,बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीण और मवेशी, ग्रामीणों ने संपर्क पोर्टल पर शिकायत की लेकिन नहीं हो रहा समाधान, सांचोर जलदाय विभाग की लापरवाही आ रही सामने
Dausa: शहीद राजेन्द्र मीना की पार्थिव देह पहुंची बांदीकुई
पुष्प वर्षा कर शहीद के सम्मान में जगह-जगह उमड़ रहे लोग, दौसा कलेक्ट्रेट पर भी बड़ी संख्या में लोग, शहीद राजेन्द्र मीना ‘अमर’ रहे के लग रहे नारे, कुछ ही देर में गांव दिलावरपुरा पहुंचने वाली है पार्थिव देह
Nagaur मेड़तासिटी: गोटन क्षेत्र में सरिया व्यापारी के साथ हुई ऑनलाइन ठगी
ठग ने स्वयं को कर्नल बताकर व्यापारी के साथ की 25 हजार रुपए की ठगी, ऑनलाइन पेमेंट करने के बहाने स्कैम करके निकाले रुपए
पीड़ित ने गोटन थाने में दी रिपोर्ट
Jaipur: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे आज शाम जयपुर से जाएंगे उदयपुर
आज इंडिगो की फ्लाइट से शाम 7 बजे जाएंगे उदयपुर, उदयपुर से कल रात लौटेंगे दिल्ली, उदयपुर से रात 8:15 बजे इंडिगो की फ्लाइट से जाएंगे दिल्ली
Bhilwara के चांखेड़ गांव पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
हेलीपैड पर मांडल विधायक रामलाल जाट ने की अगवानी, प्रशासन गांवों के संग शिविर का जायजा ले रहे मुख्यमंत्री, पीसीसी चीफ डोटासरा,विस स्पीकर सीपी जोशी भी साथ
मां पीताम्बरा के दरबार में विधायक जोगिंदर अवाना
विधायक अवाना ने की पीताम्बरा शक्तिपीठ में पूजा अर्चना, नदबई विधानसभा के कुछ नजदीकी लोग भी रहे साथ, पीताम्बरा शक्तिपीठ में हैं अवाना की गहरी आस्था
ड्रग्स रैकेट पर NCB की कार्रवाई
नांदेड़ में ड्रग्स की गई बरामद, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, NCB ने 2 लोगों को पकड़ा, ड्रग्स रैकेट पर शिकंजा, विशाखापट्टनम से लाई जा रही थी ड्रग्स
Dausa जिला मैदान में शहीद के दर्शनों के लिए उमड़ रहे लोग
जगह-जगह श्रद्धान्जलि के लिए उमड़े लोग, देश भक्ति के नारों से गूंज रहा इलाका, शहीद राजेन्द्र मीना अमर रहे के लग रहे नारे
Bharatpur: मुख्यमंत्री गहलोत का भरतपुर संभाग का प्रस्तावित दौरा
भरतपुर में प्रशासन गांव के संग अभियान का करेंगे निरीक्षण, हालांकि अभी तक जगह नहीं हो पाई है तय, मुख्यमंत्री प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस और अन्य महकमा सक्रिय
Jaipur: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति आज शाम को आएंगे भरतपुर
शाम 6 बजे दिल्ली से मेरठ होते हुए भरतपुर आएंगे, सड़क मार्ग से आएंगे भरतपुर, भरतपुर में पिछड़ी जातियों के समुदाय से करेंगे चर्चा, आज रात 8 बजे वापस मेरठ लौटना प्रस्तावित
Jaipur: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे आज शाम जयपुर से जाएंगे उदयपुर
आज इंडिगो की फ्लाइट से शाम 7 बजे जाएंगे उदयपुर, उदयपुर से कल रात लौटेंगे दिल्ली, उदयपुर से रात 8:15 बजे इंडिगो की फ्लाइट से जाएंगे दिल्ली
Bhilwara के चांखेड़ गांव पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
हेलीपैड पर मांडल विधायक रामलाल जाट ने की अगवानी, प्रशासन गांवों के संग शिविर का जायजा ले रहे मुख्यमंत्री, पीसीसी चीफ डोटासरा,विस स्पीकर सीपी जोशी भी साथ
Jaipur: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय पहुंचे सांभर साल्ट के कार्यालय
सांभर सोलर प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण, भवन नवीनीकरण लोकार्पण कार्यक्रम में कर रहे शिरकत, कमोडोर कमलेश कुमार पद्मश्री सुनील जोगी समेत अन्य भी हैं साथ मौजूद
Jaipur: राज्य स्तरीय वुशू में जयपुर ने जीता खिताब
जालोर में आयोजित हुई सब जूनियर चैंपियनशिप, बेस्ट प्लेयर का खिताब पूर्वी वर्मा को मिला, पूर्वी ने दो स्वर्ण पदक जीते टूर्नामेंट में
Jaipur चौमूं: 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत
हादसे में 5 लोग हुए घायल, रींगस रोड पर अग्निशमन केंद्र के पास की घटना, घायलों को सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती, 2 गंभीर घायलों को किया गया जयपुर रैफर
SriGanganagar: MJD नहर में आया कटाव
सैकड़ों बीघा भूमि हुई जलमग्न, सूचना पर नहर को पीछे से करवाया गया बंद, कटाव को पाटने के किए जा रहे हैं प्रयास, बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे मौके पर, 28 और 31 एमजेडी के मोघों के बीच की घटना
Bikaner: श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन
शिक्षक की नियुक्ति को लेकर हो रहा प्रदर्शन, स्टाफ ने दी उच्चाधिकारियों को सूचना, विज्ञान फैकल्टी में एक भी शिक्षक नहीं, 10 गांवों के 1200 विद्यार्थी स्कूल में अध्यनरत

सीएम गहलोत बुधवार को तीन जिलों के दौरे पर, कोटा, बूंदी व टोंक जिलों का दौरा करेंगे गहलोत

REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!