NATIONAL NEWS

राजस्थान आज दिनभर खास खबरें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


Jhunjhunu के उदयपुरवाटी से खबर
सरकारी निर्माण कार्य के दौरान युवक की मौत, मावता गांव में चारदीवारी का निर्माण करते समय ढही मिट्टी, मिट्टी के नीचे दबने के बाद पोख गांव के युवक की हुई मौत, युवक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर नहीं ले रहे शव
Jhalawar: युवक का कुएं में मिला शव
3 दिन पहले बिना बताए घर से हुआ था लापता, परिजनों ने रटलाई थाने में गुमशुदगी कराई थी दर्ज, मृतक पवन कुमार था मेलकी गांव रटलाई क्षेत्र निवासी
सूर्य नगरी Jodhpur में मौसम ने खाई पलटी
आंधी चलने के साथ आसमान में छाए बादल, कुछ ग्रामीण व शहरी इलाकों में बारिश के समाचार, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हो रही झमाझम बारिश, दिनभर की उमस से आमजन को मिल रही राहत
Jodhpur के फलौदी से खबर
ग्रामीण SP अनिल कयाल के निर्देशन में कार्रवाई, चाखू पुलिस ने 182 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार, वहीं तस्कर श्रीराम की तलाश जारी, चाखू थानाधिकारी राजेश कुमार ने दी जानकारी
Jaipur: महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर किया गया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन, सभी जिलों में आज किया गया प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

प्रदेश महिला मोर्चा जिला अध्यक्षों की घोषणा, अलका मूंदड़ा ने बनाई 35 जिलों की नई जिलाध्यक्ष

Phuliakalan Bhilwara- फार्म पॉन्ड में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत
खेत पर पशुओं को पानी पिलाने के दौरान हुआ हादसा,सांगरिया मार्ग की घटना, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा
Sadulshahr Shreegangangar- सादुलशहर ब्लाक में कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग हुई तीन गुना
गांवों में भी लगाए जा रहे जांच के लिए शिविर, आज 392 लोगो के लिए गए सैम्पल,9 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित
Bikaner: महाजन फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान सैनिक की मौत
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ हादसा, सैनिक को घायल अवस्था में ले जाया गया सूरतगढ़, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, सूरतगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया सैनिक का शव, महाजन पुलिस भी मौके पर पहुंची

बच्चों के लिये फाइजर के टीके को मंजूरी, लेकिन पहले अन्य लोगों के टीकाकरण की जरूरत

Jaipur में फिर बदला मौसम का मिजाज
शहर के कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश, जवाहर नगर,22 गोदाम,ज्योतिनगर,लालकोठी,सोढ़ाला, रामनगरिया सहित कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

सोमवार से कोवैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल, दिल्ली एम्स में वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल होगा शुरू

Jodhpur के भोपालगढ़ में बदला मौसम
क्षेत्र में तेज आंधी व बारिश का दौर शुरू, आंधी से कई जगह पेड़ गिरने की सूचना, खेतों में कई जगह टीनशेड उड़े
Bhilwara: अरवड़ गांव में फार्म के पॉन्ड में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत
भीलवाड़ा के फुलियाकलां थाना क्षेत्र की घटना, 2 सगे भाइयों की मौत से गांव में छाई शोक की लहर
ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की खेप पहुंची जयपुर
चार्टर विमान से मुम्बई से लाए गए इंजेक्शन, एयरपोर्ट पर RMSCL के MD आलोक रंजन और, IAS टीना डाबी हैं मौजूद, हालांकि चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा नहीं आ रहे एयरपोर्ट

Jaipur: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, आसमान में छाए काले बादल, तापमान में आई गिरावट, तेज़ हवाओं का दौर हुआ शुरू

Sriganganagar: जैतसर गांव 7 BKSM चौराहे पर 2 बाइक टकराई
बाइक सवार 1 युवक की मौत, 2 अन्य हुए घायल, घायलों का श्रीगंगानगर राजकीय चिकित्सालय में चल रहा इलाज
जयपुर निगम में सफाई कंपनी बीबीजी की हड़ताल
हड़ताल को लेकर हेरिटेज मेयर की बैठक, बीबीजी कंपनी के अधिकारियों के साथ की बैठक, बैठक कर हड़ताल को समाप्त कर काम पर वापस लौटने की अपील की, मेयर ने कहा-‘कंपनी की जो भी मांगे, सरकार से वार्ता कर जल्द निकाला जाएगा हल’
Tonk: सचिन पायलट की एक और सौगात
जिले के लिए निजी स्तर पर भेजे 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पूर्व महासचिव महेश शर्मा, पूर्व सचिव राजेश चौधरी ने कलेक्टर को सौंपे, नगर परिषद सभापति अली अहमद रहे मौजूद

भारत सरकार की सख्ती के बाद एक बार फिर झुका टि्वटर, RSS नेताओं के ब्लू टिक किए गए बहाल, मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट पर भी वापस आया ब्लू टिक

Alwar: चिकित्सा संसाधनों को लेकर बोले जितेंद्र सिंह
‘2 दिन पहले मुख्यमंत्री गहलोत से बात की है, पेंडिंग प्रोजेक्ट पूरा करने को लेकर बात हुई है, अलवर में जल्दी ही संसाधनों में बढ़ोतरी होगी’, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं जितेंद्र सिंह
Jaipur: एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर लगाया गया टीकाकरण शिविर
एयरपोर्ट अथॉरिटी स्टाफ, एयरलाइंस और, अन्य कर्मचारियों को लगाए गए टीके, कुल 190 कर्मचारियों को लगाए गए टीके
ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज से जुड़ी खबर
इलाज के लिए सरकार ने मंगवाए इंजेक्शन, आज शाम 5 बजे मुंबई से विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर, सांगानेर स्थित एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर पहुंचेगी इंजेक्शन की खेप, जहां से चिकित्सा विभाग को दिए जाएंगे इंजेक्शन
Jaipur: ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज से जुड़ी खबर
इलाज के लिए सरकार ने मंगवाए इंजेक्शन, आज शाम 5 बजे मुंबई से विशेष से पहुंचे जयपुर, सांगानेर स्थित एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर पहुंची इंजेक्शन की खेप, जहां से चिकित्सा विभाग को दिए जाएंगे इंजेक्शन

Maharashtra में पेट्रोल,डीजल की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन, पीपीई किट पहनकर यूथ कांग्रेस का समर्थन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

TMC ने राकेश टिकैत को दिया न्यौता, TMC ने 9 जून को राकेश टिकैत को बंगाल बुलाया
Jodhpur: सरदारपुरा C रोड पर स्थित हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई
मौके से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को लिया हिरासत में, पुलिस को कई फ्लेवर के मिले हुक्के

टोहाना थाने के बाहर पहुंचे राकेश टिकैत, टिकैत के समर्थकों का थाने के बाहर हंगामा

Jaipur के बस्सी में सड़क हादसा
दूधली मोड़ के पास चलती कार में लगी आग, दौसा की तरफ जा रही कार में अचानक लगी आग, आग लगते ही कार चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, सूचना पर पहुंची 2 दमकल ने पाया आग पर काबू
Kota के इटावा में बदला मौसम, इटावा क्षेत्र में शुरू हुआ बारिश का दौर, करीब 20 मिनट तक हुई झमाझम बारिश
ट्विटर पर विश्व हिंदू परिषद का बयान
ईस्ट इंडिया कंपनी बना ट्विटर :VHP, ट्विटर पर सरकार शिकंजा कसे :VHP
Jalore में झाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस टीम ने दबिश देकर डोडा पोस्त की खेप पकड़ी, 80 किलो डोडा पोस्त किया बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार, 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस के साथ लग्जरी कार भी जब्त, एक तस्कर पुलिस को देखकर हुआ फरार
Punjab के बाद अब हरियाणा कांग्रेस में हलचल
पंजाब के बाद अब हरियाणा के विधायकों को दिल्ली बुलावा, अंबाला और फरिदाबाद जिले के विधायकों को दिल्ली बुलावा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने बुलाया दिल्ली
राजधानी Jaipur में बदला मौसम, शहर के कुछ इलाकों में हो रही बारिश, बारिश से तापमान में आई गिरावट, मौसम हुआ सुहाना
Dholpur: कुख्यात ईनामी केशव गुर्जर का ममेरा भाई चढ़ा पुलिस के हत्थे
आरोपी से 1 पछफेरा और 5 जिंदा कारतूस किए बरामद, आरोपी श्रीभान गुर्जर से दस्यु केशव गुर्जर गैंग के बारे में पूछताछ जारी, सदर थाना बाड़ी पुलिस ने रामसागर बांध के पास से किया गिरफ्तार
अभिषेक बनर्जी युवा मोर्चा अध्यक्ष पद से हटे
अभिषेक बनर्जी TMC के महासचिव बने, सायोनी घोष बनीं TMC युवा मोर्चा की अध्यक्ष
किसान नेता राकेश टिकैत का बयान
हम गिरफ्तारी देने जा रहे हैं :टिकैत, बिना दबाव के सरकार नहीं मानेगी :टिकैत, मास्क नहीं है तो क्या करें :टिकैत, ये कोई चुनाव की तैयारी नहीं है :टिकैत
Dausa में 2 ट्रैक्टरों में जबरदस्त भिड़ंत
भिड़ंत के बाद दोनों ट्रैक्टर टुकड़ों में बिखरे, हादसों में दोनों चालकों को लगी मामूली चोटें, कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर, सैंथल मोड़ पर ROB के पास हादसा
रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट
‘तीन काले क्रूर कृषि कानूनों की बरसी !, अहंकार त्याग काले कृषि कानूनों को वापस करें !, आज इन काले कानूनों की बरसी पर मोदी सरकार को चाहिए कि- ‘वो अपने निर्णय को वापस ले और इन कानूनों को फौरन खारिज करें’
Dholpur: ट्रैक्टर-मिनी ट्रक में हुई भिड़ंत
हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 1 व्यक्ति की हुई मौत, 2 लोग हुए गंभीर घायल, मनिया थाने के हाईवे हिनौता की चौकी के पास की घटना, घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल

Srinagar में मिला संदिग्ध बैग, सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला संदिग्ध बैग

UttarPradesh में शुरू हुआ सीरो सर्वे, 6 जून तक चलेगा सीरो सर्वे, लोगों में एंटीबॉडी की जांच, लोगों के खून के सैंपल लिए जाएंगे
टोहाना में किसान सभा में पहुंचे राकेश टिकैत
सरकार को तीनों कृषि कानून लेने होंगे वापस :टिकैत, कानून वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा :टिकैत, कृषि कानून को रद्द करे सरकार :टिकैत
सचिन पायलट ने दी बधाई
‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं’
Jaipur: अवैध शराब के खिलाफ गलता गेट पुलिस की कार्रवाई
थाना अधिकारी सतीश चंद्र और टीम की कार्रवाई,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से अवैध शराब बरामद,DCP नॉर्थ अनिल परिस देशमुख के निर्देश में कार्रवाई
Kota रामगंजमंडी: पानी से भरी कोटा स्टोन की बंद खदान युवक गिरा
बकरी चरा रहे युवक का पैर फिसलने से हुआ हादसा,जुल्मी कस्बे के पास हुई घटना,पानी मे डूबे युवक की तलाश में जुटे ग्रामीण,कोटा से गोताखोर की टीम को भी बुलाया गया
Bharatpur: बाल आयोग सदस्य वंदना व्यास का भरतपुर दौरा
व्यास ने जनाना हॉस्पिटल और आरबीएम हॉस्पिटल का किया निरीक्षण,जनाना हॉस्पिटल में गंदगी को देखकर नाराज हुई वंदना व्यास,डॉक्टर और कर्मचारियों को सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा
Jaipur: JDA प्लॉट का फर्जी पट्टा बना बेचने वाला आरोपी घनश्याम शर्मा गिरफ्तार
पिछले 4 साल से चल रहा था फरार,श्याम नगर थानाधिकारी संतरा मीणा और टीम की कार्रवाई,ACP भोपाल सिंह भाटी के निर्देश में कार्रवाई
Bundi डाबी कस्बे में महिला की हत्या
हत्या के बाद फैली सनसनी,अज्ञात लोगों ने उतारा मौत के घाट
डाबी थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में
Twitter पर एक्शन लेने की तैयारी में सरकार
ट्विटर की हरकत पर संघ के जानकार राजीव तुली का बयान,वेरिफाई के लिए ट्विटर को सारी डिटेल दी गई थी,नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर कड़ी कार्रवाई की थी,नाइजीरिया ने अपने देश में ट्विटर को ही कर दिया सस्पैंड

Report By : sahil pathan

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!