जयपुर।राजस्थान भाजपा का कुनबा फिर से एक बार बढ़ गया है। राजस्थान के कद्दावर नेता बीकानेर से देवी सिंह भाटी, सीकर से बी एल रणवा, बांदीकुई से भागचंद सैनी सहित सीएलसी सीकर के निदेशक श्रवण चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन की है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रहलाद जोशी अरुण सिंह सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार खबर लिखे जाने तक प्रेस वार्ता जारी थी। सूत्रों की माने तो भाजपा में फिर से एक बार वसुंधरा के चेहरे को प्रोजेक्ट किए जाने को देखते हुए इन नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है पर सियासत की हलचल ही अब आगे का रुख तय करेगी।



Add Comment