राजस्थान के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट:जयपुर, जोधपुर समेत 7 शहरों में बादल छाए; तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे आया
जयपुर
जयपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं।
राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा। 13 जिलों में आज दोपहर बाद मौसम बदल सकता है। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, बाड़मेर, जालोर और पाली में सुबह से बादल छाए हैं। सुबह कुछ जगह हल्की धूलभरी हवा चली। सरहदी जिलों में कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम केंद्र जयपुर ने जयपुर, अजमेर, नागौर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक और कोटा में दोपहर बाद बारिश की चेतावनी जारी की है।
जयपुर में सोमवार सुबह से ही बादल छाए रहे।
जयपुर में पारा सामान्य से नीचे
जयपुर में आज सुबह 10 बजे से बादल छाए हैं। हल्की ठंडी हवा चल रही है। दोपहर बाद बारिश हो सकती है। इससे पहले रविवार को जयपुर में मौसम साफ रहा। हल्की धूप रही। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री नीचे 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
कई जिलों में बारिश से लुढ़का पारा
इससे पहले रविवार को पाली, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, राजसमंद, चूरू समेत कई जिलों में बारिश हुई। इससे कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू, बीकानेर और श्रीगंगानगर में कल अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। जैसलमेर में कल तापमान सामान्य से 7.2 डिग्री नीचे जाकर 31.4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।
चित्तौड़गढ़ में सोमवार को हल्की धूप खिली है। कहीं-कहीं बादल छाए हुए हैं।
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक कल बूंदी जिले के बूंदी शहर में 13, तालेड़ा में 11, इंद्रगढ़ में 9, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में 1, भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में 13, भीलवाड़ा शहर में 6 और पाली के सुमेरपुर में 1 एमएम बरसात हुई। सीकर के श्रीमाधोपुर में 1, राजसमंद शहर, आमेट, कुंभलगढ़ में 3-3, चूरू के तारानगर में 2, सवाई माधोपुर में 10, बौंली में 4, झुंझुनूं के गुढा गौड़जी में 2MM बरसात हुई। अजमेर, बाड़मेर, उदयपुर समेत अन्य शहरों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
जैसलमेर में बारिश से पोछिना गांव में फसल खराब हो गई।
Add Comment