राजस्थान कॉलेज में छात्रों को नमाज अदा करने से रोका:NSUI ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, ABVP ने कहा- यूनिवर्सिटी में नमाज नहीं होने देंगे
जयपुर के राजस्थान कॉलेज में एक शिक्षक और गार्ड ने कुछ छात्रों को नमाज अदा करने से रोक दिया गया। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कैंपस में नमाज अदा करने के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, NSUI ने नमाज अदा करने को सही ठहराया और नमाज रोकने वाले शिक्षक और गार्ड के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विरोध शुरू कर दिया है।
दरअसल, शुक्रवार को राजस्थान कॉलेज के ग्राउंड में कुछ छात्र नमाज अदा कर रहे थे। कॉलेज के ही शिक्षक और गार्ड ने छात्रों को ऐसा करने से रोका। इससे छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत कराया गया था। शनिवार दोपहर एक बार फिर से ABVP और NSUI इस मामले पर आमने-सामने हो गए हैं।
NSUI के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया की विश्वविद्यालय में नमाज अदा कर रहे छात्रों को जबरदस्ती उठाया गया। इससे कुछ लोगों की संकीर्ण सोच का पता चलता है। NSUI ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर दोषी शिक्षक और गार्ड को हटाने की मांग की है। साथ ही, चेतावनी दी है कि समय रहते दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो NSUI कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी।
NSUI पदाधिकारियों ने लिखा पत्र।
इस पूरे मामले पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षक और गार्ड के समर्थन में आ गए हैं। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री हुशियार मीणा ने कहा कि कुछ लोग कैंपस का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। विद्या के मंदिर को धार्मिक अखाड़ा बनाने की साजिश रची जा रही है। इसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विरोध करती है। मीणा ने कहा कि एक और राजस्थान सरकार मंदिर निर्माण पर रोक लगा रही है। विश्वविद्यालय में नमाज अदा करने की नई परंपरा शुरू हो रही है। इसे परिषद कभी शुरू नहीं होने देगी।
Add Comment