राजस्थान चुनाव : जयपुर की बस्सी सीट पर रोचक मुकाबला, पूर्व आईएएस और आईपीएस में होगी कड़ी टक्कर
राजस्थान चुनाव : राजस्थान विधानसभा चुनाव में कई सेवानिवृत अफसर राजनीति में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसको लेकर जयपुर की बस्सी विधानसभा सीट एक ऐसी सीट है जहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने सेवानिवृत आईएएस और आईपीएस को मैदान में उतारा है। इस बीच बस्सी में कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा।
जयपुर : ब्यूरोक्रेसी के अफसर सेवानिवृत होने के बाद राजनीति में अपनी किस्मत आजमाते रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस में ऐसे कई नेता हैं जो पहले आईपीएस और आईएएस रहे। बाद में राजनीति में आकर विधायक, सांसद और केन्द्रीय मंत्री तक बने। इस बार भी कई सेवानिवृत अफसर विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पूर्व आईएएस और राजस्थान के मुख्य सचिव रहे निरंजन आर्य को कांग्रेस ने सोजत से प्रत्याशी घोषित किया है। इसके आलावा जयपुर जिले की बस्सी विधानसभा सीट ऐसी है जहां कांग्रेस और बीजेपी के दोनों ही प्रत्याशी सेवानिवृत आईएएस और आईपीएस हैं।
पूर्व आईपीएस लक्ष्मण मीणा हैं कांग्रेस के प्रत्याशीकांग्रेस ने इस बार पूर्व आईपीएस लक्ष्मण मीणा को प्रत्याशी बनाया है। आईपीएस की नौकरी से स्वेच्छिक सेवानिवृति लेकर लक्ष्मण मीणा ने अपना पहला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 2009 में दौसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में वह हार गए थे। इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और 42,764 वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया था। अब 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लक्ष्मण मीणा को प्रत्याशी घोषित किया है।
पूर्व आईएएस चंद्रमोहन मीणा को भाजपा ने घोषित किया प्रत्याशीचंद्रमोहन मीणा वर्ष 1980 बैच के आईएएस रहे हैं। वर्ष 2014 में वह सेवानिवृत्त हो गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया था। चंद्र मोहन मीणा लगातार समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहे। पिछले दिनों उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी और अब भाजपा ने उन्हें बस्सी से प्रत्याशी घोषित करके चुनावी मैदान में उतारा है। जिसके बाद अब बस्सी में आईएएस और आईपीएस के बीच मुकाबला होगा।
Add Comment