NATIONAL NEWS

राजस्थान प्रातः खास खबरें ::

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


*श्रीगंगानगर*: जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर हथियार तस्कर दबोचे
*सूरतगढ़ में अवैध हथियारों सहित 2 युवक गिरफ्तार, युवकों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल बरामद, दोनों तस्कर गांव कीकरवाली के निवासी, सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण के हाल
प्रदेश में आज सर्वाधिक प्रदूषण भिवाड़ी में, भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 164 के स्तर पर, अजमेर में 67, अलवर में 77, कोटा में 164, पाली में 133, उदयपुर में 132, जोधपुर में 163 के स्तर पर पहुंचा
*अजमेर :अराई: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अरांई के दो कर्मचारी फिर मिले कोरोना संक्रमित
तीन दिन पहले कैशियर मिला था कोरोना पॉजिटिव, पिछले तीन दिनों से बैंक भी है पूरी तरह से बंद, बैंक मैनेजर अंकित जैन ने दी जानकारी
*अजमेर अरांई: विद्युत विभाग की महिला सहायक अभियंता कोरोना पॉजिटिव*
तीन दिन के लिए सील किया गया पावर हाउस, पावर हाउस में करवाया जाएगा सैनिटाइजर छिड़काव, एईन मनोज बंसल ने दी जानकारी
जयपुर: राजधानी में आज प्रदूषण का स्तर सामान्य
सी-स्कीम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 104 पर, सेठी कॉलोनी क्षेत्र में हवा में प्रदूषण सर्वाधिक, सेठी कॉलोनी 105, शास्त्री नगर 104 के स्तर पर
जोधपुर: कोरोना काल में भी कालाबाजारी जारी
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते एक नर्सिंग कर्मी गिरफ्तार, बासनी थाना पुलिस की कार्रवाई, रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद करने की भी सूचना
जालोर: सांचौर में SOG की कार्रवाई
20 हजार लीटर मिलावटी डीजल से भरा टैंकर पकड़ा, 2 लोगों को किया गिरफ्तार, SOG ने सांचौर पुलिस को सौंपा टैंकर
सीकर: कोरोना संक्रमण से जिले में बढ़ रहा है मौतों का आंकड़ा
3 गांवों में 53 मौतें, मौत के कारणों का नहीं हो रहा खुलासा, दो दर्जन से ज्यादा इन गांव में मिल चुके हैं कोरोना संक्रमित, खीरवा, दातरू और बलारा गांव में हुई मौतें, सरकारी आंकड़ों में मौतों का उलटफेर
श्रीगंगानगर: SP राजन दुष्यंत का नशे के खिलाफ अभियान
पंजाब की महिला तस्कर सहित 2 को किया गिरफ्तार, तस्करों से 18 किलो डोडा पोस्त किया बरामद, हिंदुमलकोट थाना SHO रामप्रताप वर्मा की कार्रवाई
बूंदी के लाखेरी से खबर
अवैध परिवहन करते 7 ट्रैक्टर ट्रॉली की जब्त, अवैध खनन कर्ताओं में मचा हड़कंप, इंदरगढ़ सीआई राजेश मीणा द्वारा गश्त के दौरान की कार्रवाई
भरतपुर:बजरी माफियाओं ने पुलिस पर की फायरिंग
आगरा-जयपुर NH-21 पर मलाह गांव के पास की घटना,बजरी माफियाओं का पीछा कर रही सीओ सिटी सतीश वर्मा की टीम पर हुई फायरिंग,बजरी माफिया के ट्रैक्टर ने एक महिला को लिया चपेट में,गम्भीर घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती
डूंगरपुर: डीएसटी की सरथुना गांव में दबिश
मकान से 67 पेटी शराब की बरामद, 2 आरोपियों को लिया हिरासत में, धम्बोला थाना क्षेत्र का मामला, आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
श्रीगंगानगर से चेन्नई के लिए कल रवाना होगी स्पेशल ट्रेन
एकतरफा ट्रेन कल प्रातः 10 बजे करेगी प्रस्थान, वाया हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, जयपुर, कोटा हैं रुट, थर्ड AC, स्लीपर व साधारण कोच वाली आरक्षित होगी ट्रेन
जोधपुर: ऑक्सीजन की कमी के चलते बुजुर्ग की मौत
इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, एमजीएच में चल रहा था इलाज, परिजनों ने शास्त्री नगर पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने मर्ग की दर्ज
धौलपुर: एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देशन पर कार्रवाई जारी
बीते 24 घंटे में बेपरवाह घूम रहे लोगों से वसूला जुर्माना, 383 कार्रवाई कर 73,200 रुपए का वसूला जुर्माना, 111 वाहनों के खिलाफ की सीज करने की कार्रवाई
धौलपुर: जिलेभर में कल से वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध
SP केसरसिंह शेखावत ने दिए सभी सीओ और एसएचओ को सख्त निर्देश, वाहनों को जब्त कर चालक के खिलाफ किया जाएगा मुकदमा दर्ज, बाजारों में लोगों की पैदल रहेगी आवाजाही, अनावश्यक घूमने वालों को किया जाएगा गिरफ्तार
डूंगरपुर सागवाड़ा: दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन सैयदना ने दी सहायता
कोरोना आपदा से निपटने के लिए सीएम सहायता कोष में 1 करोड़ की दी सहायता, गलियाकोट राजकीय चिकित्सालय को 11 लाख की सहायता राशि कराई उपलब्ध
डूंगरपुर: सागवाड़ा जेल में 20 बंदी मिले कोरोना पॉजिटिव
जेल में 8 कर्मचारी भी आए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित बंदियों को अलग कर शुरू किया इलाज, जेल में कार्मिकों की कमी को भी पूरा किया, उदयपुर और डूंगरपुर जेल से सागवाड़ा भेजा स्टाफ
जैसलमेर: कोरोना निगल रहा है ज़िंदगियां
धधकती चिताएं,चारों तरफ गमगीन माहौल, एक माह में 50 मौतें, हर रोज 2-3 लोग तोड़ रहे दम, जैसलमेर में एक माह में इतनी मौतें डराने वाला आंकड़ा, जोधपुर व बीकानेर रैफर होने वालों की मौत जैसलमेर की सूची में शामिल नहीं
जयपुर: सचिवालय कार्मिकों का होगा टीकाकरण
10 मई से लगेगा टीकाकरण के लिए कैम्प, 18 से 44 साल के कार्मिकों का होगा टीकाकरण, कर्मचारी संघ कार्यालय में कराना होगा रजिस्ट्रेशन
जयपुर: विधानसभा में सिर्फ परिवार को मिलेगी एंट्री
वैक्सीनेशन के लिए अब विधायकों की नहीं चलेगी मनमर्जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी ने लिया निर्णय, रिश्तेदारों को लेकर पहुंचने लगे थे विधायक, अधिकारी और कर्मचारी, बढ़ती भीड़ को देखते हुआ लिया निर्णय
असम के मुख्यमंत्री सोनभद्र सोनवाल ने दिया इस्तीफा
राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी को सौंपा इस्तीफा, असम विधानसभा परिसर में भाजपा विधायक दल की होगी बैठक, बैठक में राज्य के अगले मुख्यमंत्री पर होगा फैसला, भाजपा विधायक बैठक के लिए पहुंच रहे विधानसभा
जालोर: भीनमाल में सड़क हादसा
पिकअप ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में पिकअप चालक की मौके पर मौत, पिकअप में भरी हुई थी शराब, भीनमाल के जुंजाणी रोड वनविभाग की नर्सरी के पास हुआ हादसा
अलवर: कठूमर के पिसई गांव में फायरिंग
जमीनी विवाद में चले लाठी भाटे, छर्रे लगने से 35 वर्षीय रघुराज गुर्जर की मौत, 4 गंभीर घायलों को अलवर किया रैफर, मौके पर पहुंची कठूमर थाना पुलिस

बाड़मेर जिले के लिए 315 ऑक्सीजन सिलेंडर किये रवाना, 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें पहले ही भेज चुके हैं बाड़मेर जिले में, पादरू निवासी मोतीलाल ओसवाल के CEO ने ट्वीट कर दी जानकारी
नागौर डीडवाना: छापरी टोल नाके के पास रोडवेज बस और ट्रोले में भिड़ंत
जयपुर से डीडवाना आने वाली बस में हुआ हादसा, डीडवाना की तरफ से आ रहे ट्रोले ने मारी टक्कर, बस चालक और परिचालक के साथ बस सवार 12 यात्री हुए घायल,घायलों को लाया गया बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर
श्रीगंगानगर में 3,16,287 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
6 लाख 64 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का है लक्ष्य, अभी 47.63 प्रतिशत हुई गेहूं की खरीद, 29,111 किसानों को 290 करोड़ रुपए का हो चुका भुगतान, श्रीगंगानगर DM जाकिर हुसैन ने दी जानकारी
बीकानेर: व्यास कॉलोनी थाना इलाके में नकदी छीनने का मामला
अब परिवादी ही हुआ गायब, व्यास कॉलोनी थाना पुलिस कर रही है पड़ताल, सम्भवतया मनगढ़ंत हो सकती है कहानी, पुलिस का बयान हम हर पहलू पर कर रहे जांच
करौली: रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक ने फंदा लगाकर दी जान
निरीक्षक अमित शर्मा घर पर ही फंदे लगाकर की आत्महत्या, सूचना पर परिजन और पुलिस पहुंची मौके पर, बयाना निवासी अमित शर्मा करौली में डीआरडीए के पीछे रहता था किराए से
डूंगरपुर चौरासी: भतीजे ने बुआ के घर की खुदकुशी
मृतक था गुजरात लिंबोदरा निवासी भावेश, सीआई दलपत सिंह राठौड़ मय जाब्ता पहुंचे मौके पर, पुलिस ने शव को सीमलवाड़ा मोर्चरी में रखवाया, धंबोला थाना क्षेत्र के सरथुना का मामला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!