बीकानेर। राजस्थान महिला अधिकारी एवम् कर्मचारी एकीकृत महासंघ की तरफ से मानव तस्करों से एक बच्ची को सुरक्षित बचाकर बहादुरी का कार्य करने वाली शिक्षिकाओ भावना जी, सुनीता जी, रंजु जी, प्रमिला जी, नविता जी को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष विजेता ने बताया कि हमारे महासंघ का यह मानना है की महिलाओं द्वारा किया गया यह कार्य अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा प्रदान करता है कि वे भी थोड़ी सजगता और समय रहते आत्मविश्वास से काम लें तो क़ानून व सरकार द्वारा संचालित हेल्प लाइन और अन्य सुविधाओं से ऐसी बहुत सी ज़िंदगियों को बचाया जा सकता है। ऐसे उदाहरण ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं तक पहुँचने चाहिए। शिक्षित होती महिला समाज और देशहित में महिला का उत्थान कर सके यही सही मायने में महिला ही नहीं देश का सशक्तिकरण है। इस मौक़े पर प्रवक्ता डॉ आशालता जी, सह-अध्यक्ष डॉ पूनम जी व अर्चना जी भी उपस्थित रहीं ।
Add Comment