राजस्थान मिनस्ट्रियल सर्विसेज एसोशियसन
जिला शाखा बीकानेर की शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला से सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का संचालन राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर एवं अजमेर से संचालित करने की मांग
बीकानेर। राजस्थान मिनस्ट्रियल सर्विसेज एसोशियसन जिला शाखा बीकानेर ने शिक्षा मंत्री डा० बी०डी०कल्ला से सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का संचालन राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर एवं अजमेर से संचालित करने की मांग की है।
संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार आचार्य ने बताया कि सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का संचालन पूर्व की भांति राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर एवं अजमेर से संचालित किया जाना चाहिए। निदेशालय स्तर पर यह भी कहा गया है कि एसआईईआरटी उदयपुर द्वारा आयोजित शिविरों के माध्यम से शैक्षिक उन्नयन एवं वाछित लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।
अतः निवेदन है कि निदेशालय के प्रासंगिक पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का कार्य प्रारम्भिक शिक्षा आयोजना से लेकर पुनः निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को सुपुर्द करने का श्रम करे ताकि दोनो उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थानों में पूर्व की भांति सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा सके।
Add Comment