NATIONAL NEWS

राजस्थान मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोशिसेसन जिला शाखा बीकानेर ने जिलाध्यक्ष राजेंद्र आचार्य के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री डा० बी०डी०कल्ला से मिलकर दस सूत्री ज्ञापन सौंपा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। राजस्थान मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोशिसेसन जिला शाखा बीकानेर ने जिलाध्यक्ष राजेंद्र आचार्य के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री डा० बी०डी०कल्ला से मिलकर दस सूत्री ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के संबंध में वार्ता के माध्यम से अथवा राज्य सरकार के स्तर पर हल करने की मांग की है।
डा० कल्ला ने प्रतिनिधिमंडल को मांगो पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया एंव उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र आचार्य ने बताया कि ज्ञापन में
ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारीयों के पदो पर रमसा समसा के माध्यम से लगे लोक जुंबिश कार्मिकों के स्थान पर शिक्षा विभाग के क.स. / व.स एवं कार्यालय सहायको को लगाने, डीपीसी में उक्त पदो की गणना करने, शिक्षा निदेशालय, बीकानेर एवं शहरी क्षेत्र के रिक्त मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदो को पहले स्थानान्तरण से भरा जाने एवं तत्पश्चात रिक्त पदो को डीपीसी के माध्यम से भरा जाने,आईएएसई, टी.टी. कालेज बीकानेर में 5 पद कनिष्ठ सहायक, 2 पद वरिष्ठ सहायक एवं 4 पद कार्यालय सहायक के है। ऐसी स्थिति में निवेदन है कि कार्यालय सहायक का एक पद नीचे करते हुए वरिष्ठ सहायक का कर दिया जावें जिससे की पदो में समानता हो सकेगी, एवं राज्य कार्य सुचारू ढंग से सम्पादित हो सकेगा तथा वितीय भार नही बढेगा।
शिक्षा निदेशालय, बीकानेर सहित बीकानेर शहर के विभिन्न कार्यालयों में मंत्रालयिक कार्मिको के स्थान पर शिक्षकों को कार्यव्यवस्था में लगाया गया है, उक्त शिक्षको को तत्काल प्रभाव से मूल स्थानों पर भेजा जावे जिससे की शिक्षण कार्य बाधित नहीं हो सके।
सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्य जो पूर्व में आईएएसई बीकानेर / अजमेर में आयोजित किये जा रहे थे,इन प्रशिक्षण कार्यों को एसआईईआरटी उदयपुर को दे दिया गया है, उक्त प्रशिक्षण पुनः आईएएसई बीकानेर / अजमेर को देने। राज्य सरकार द्वारा हाल में स्थापित अंग्रेजी माध्यम बालिका विद्यालयों में स्टाफ की नियुक्ति चयन प्रक्रिया द्वारा की गई है, उक्त चयन प्रक्रिया में केवल महिला शिक्षको को ही लगाया जावें शैक्षिक स्टाफ के अलावा मंत्रालयिक स्टाफ भी महिला स्टाफ होना चाहिये जिससे की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो सकें। जिन पुरूष शिक्षको एवं अन्य कार्मिकों को लगाया गया है उन्हें भी वहां से हटाकर अन्यत्र लगा दिया जावें, राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर एवं अजमेर में चयन प्रक्रिया द्वारा एनसीटीई के नियमानुसार
स्टाफ की नियुक्ति की जाए जिससे की अनावश्यक वाद से बचा जा सके।
शिक्षा निदेशालय बीकानेर के विभिन्न अनुभागो से जयपुर एवं अन्यत्र स्थानो पर जो कार्य हस्तान्तरित किये गए हैं उन्हें वापस बीकानर के शिक्षा निदेशालय में लाया जावें। स्पोर्टस स्कूल, बीकानेर, महारानी स्कूल बीकानेर एवं टी.टी. कालेज बीकानेर की अतिरिक्त पडी भूमि का उपयोग राजकीय कार्यालयों के निर्माण एवं अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में किया जाने तथा
मंत्रालयिक कार्मिकों के पदो की गणना छात्र संख्या के आधार पर करते हुए प्रत्येक सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक एवं कार्यालय सहायको के पद सृजित किये जाने और पीईईओ कार्यालयों में भी मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद सृजित करने की मांग की गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!