राजस्थान में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का बड़ा विस्फोट, 23 नए केस मिले, अकेले अजमेर में चिन्हित किए गए 10 संक्रमित
जयपुर: राजस्थान में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का बड़ा विस्फोट हुआ है. राजस्थान में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 23 नए केस सामने आए है. इसके साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की संख्या 69 पहुंची. अकेले अजमेर में दस ओमिक्रॉन संक्रमित चिन्हित किए गए.
इसके अलावा जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और जोधपुर-अलवर में 1-1 केस सामने आया है. नए केस में से चार मरीज विदेश से लौटे, जबकि तीन इनके कांटेक्ट है. दो मरीज दूसरे राज्य से राजस्थान लौटे, जबकि दो इनके कांटेक्ट. एक मरीज पूर्व में पॉजिटिव मिले मरीज का कांटेक्ट बताया जा रहा है. चिंता की बात ये कि राजस्थान में ओमिक्रोन के 11 मरीज ऐसे चिन्हित किए गए है, जिनके बारे में यह नहीं चला पता कि वे कैसे ओमिक्रॉन संक्रमित हुए. नए केस के बाद राजस्थान में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 69 पहुंच गई है.
Add Comment