राजस्थान में कोल्ड-डे की शुरुआत:1 सप्ताह बाद पड़ेगी कड़ाके की सर्दी; धुंध की चपेट में कई जिले, फ्लाइट डायवर्ट
जयपुर
राजस्थान में आज भी कई जिलों में घना कोहरा रहा। इस कारण बीकानेर, सीकर, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़ में विजिबिलिटी 150 मीटर से कम रही। उत्तरी राजस्थान में कोहरे और सर्द हवाओं के कारण कोल्ड-डे की शुरुआत हो गई। गंगानगर, हनुमानगढ़ में बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से भी कम रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह प्रदेश कड़ाके की सर्दी की चपेट में रह सकता है।
माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार सुबह यहां घना कोहरे के बीच कुछ लोग पोलो ग्राउंड में फुटबॉल खेलते नजर आए।
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में आज लगातार चौथे दिन घना कोहरा रहा। यहां कल भी पूरे दिन आसमान में धुंध रही और सूरज की चमक कम रही। इस कारण यहां कल दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं चढ़ा। ठंडी हवाओं और कोहरे से बढ़ी सर्दी से बचने के लिए लोगों को दिन में भी अलाव जलाने पड़े।
दौसा में सुबह घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी कम हो गई। वहीं सुबह खेतों में गेहूं की फसल पर ओस की बूंदें जमी नजर आई।
चूरू, झुंझुनूं, सीकर में भी आज कोहरे और सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट हुई। सीकर में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस गिरकर 5 पर आ गया। बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस था। उधर, चूरू और झुंझुनूं में भी न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। सबसे कम तापमान आज हिल स्टेशन माउंट आबू में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।क
सीकर के फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में भी सुबह कोहरा छाया रहा, जिसके चलते विजिबिलिटी करीब 50 मीटर से भी कम रही।
कल भी रहेगा घना कोहरा
हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर और झुंझुनूं के एरिया में कल भी कोहरा छाया रहेगा। हालांकि कल कोहरे का प्रभाव कम हो जाएगा। 30 दिसंबर से राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाने के साथ मौसम में बदलाव आएगा। कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में 30 से 1 जनवरी तक बादल छाने के साथ बारिश की गतिविधियां होंगी। वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर लागतार फ्लाइट डायवर्जन का सिलसिला जारी है। गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर घना कोहरा होने की वजह से इंडिगो की फ्लाइट 6E – 5225 को जयपुर डायवर्ट किया गया है। इ
भरतपुर में घने कोहरे के कारण सुबह 6 बजे विजिबिलिटी घटकर 10 से 20 मीटर रह गई। इसके कारण गाड़ियों की रफ्तार थम गई।
3 जनवरी से कड़ाके सर्दी
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के बाद राजस्थान एक बार फिर से 3 जनवरी से सर्दी तेज होगी। इस बार सुबह-शाम तेज सर्दी रहने के साथ दिन में भी गलन और शीतलहर का प्रकोप रहेगा। अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने लगेगा। इसके साथ उत्तरी राजस्थान समेत अधिकांश हिस्सों में दो-तीन दिन घना कोहरा भी रहेगा।
हिल स्टेशन माउंट आबू में सुबह वादियों में कोहरा छाया नजर आया, जो धूप निकलने के बाद धीरे-धीरे साफ हो गया।
सवाई माधोपुर में गुरुवार सुबह बादल छाने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली।
Add Comment