NATIONAL NEWS

राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी:माउंट आबू में पारा 3 डिग्री गिरकर माइनस में आया; पेड़-पौधों पर जमी ओस की बूंदें

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में बर्फ जमा देने वाली सर्दी:माउंट आबू में पारा 3 डिग्री गिरकर माइनस में आया; पेड़-पौधों पर जमी ओस की बूंदें

राजस्थान में अब बर्फ जमा देने वाली सर्दी शुरू हो गई। बीती रात न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरकर माइनस में आ गया। हिल स्टेशन माउंट आबू में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। यहां पेड़ की पत्तियों, घास के मैदान और फूलों पर बर्फ जम गई। गाड़ियों की छत, कांच पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ में तब्दील हो गई।

सीकर में बुधवार को सुबह सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। यहां तापमान गिरकर 4.9 डिग्री पर आ गया।

सीकर में बुधवार को सुबह सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। यहां तापमान गिरकर 4.9 डिग्री पर आ गया।

माउंट आबू में तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया है। सीकर के फतेहपुर में भी आज सीजन में पहली बार पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सरहदी इलाके जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर में भी बीती रात तेज सर्दी रही। यहां तापमान में एक डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव रहा। चूरू में न्यूनतम तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 7.4 पर आ गया। गंगानगर में तापमान 10.8, बीकानेर में भी 10.8 और जैसलमेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

चित्तौड़गढ़ में सुबह घना कोहरा छाया नजर आया। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई। न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री गिरकर 11 डिग्री पर आ गया। सुबह खेत-खलिहानों में ओस की बूंदें जमी नजर आई।

चित्तौड़गढ़ में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया नजर आया। यहां विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई।

चित्तौड़गढ़ में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया नजर आया। यहां विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई।

राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जयपुर समेत तमाम शहरों में आज मौसम बिल्कुल साफ है। सुबह से तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। जयपुर में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री रहा था।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब अगले कुछ दिन राज्य में मौसम साफ रहेगा और उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं का असर रहेगा, जिससे सुबह-शाम तेज सर्दी रही। क्योंकि अगले कुछ दिन उत्तर भारत में मौसम साफ रहेगा।

माउंट आबू में तापमान 2 से 3 डिग्री गिरकर माइनस में आ गया है। यहां खेत-खलिहानों में सुबह बर्फ जमी नजर आई।

माउंट आबू में तापमान 2 से 3 डिग्री गिरकर माइनस में आ गया है। यहां खेत-खलिहानों में सुबह बर्फ जमी नजर आई।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरन्यूनतम
अजमेर13.2
बाड़मेर11.6
बीकानेर10.8
चूरू7.4
जयपुर12.8
जैसलमेर11.4
जोधपुर14.2
कोटा15.5
गंगानगर10.8
उदयपुर13

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!