NATIONAL NEWS

राजस्थान में 7 पड़ोसी राज्यों से महंगा बिक रहा पेट्रोल-डीजल:पंप संचालक बोले- वैट में 2% कटौती से नहीं मिली राहत, रेट रिवाइज करे सरकार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में 7 पड़ोसी राज्यों से महंगा बिक रहा पेट्रोल-डीजल:पंप संचालक बोले- वैट में 2% कटौती से नहीं मिली राहत, रेट रिवाइज करे सरकार

जयपुर

राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किया है, लेकिन यह ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर लग रहा है। राजस्थान से सटे पड़ोसी राज्यों में यहां के मुकाबले पेट्रोल 8 से 10 रुपए और डीजल 4 से 6 रुपए तक सस्ता बिक रहा है। पेट्रोल पंप संचालकों ने सरकार से कीमतों में और राहत देने की मांग की है।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि सरकार ने वैट में 2% की कटौती कर हमारी लंबित मांग को पूरा किया है, लेकिन सिर्फ 2% वैट की कमी से आम जनता को राहत नहीं मिली है। राजस्थान से सटे पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल और डीजल काफी सस्ता बिक रहा है। इसकी वजह से सीमावर्ती क्षेत्र के लोग पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं। इससे न सिर्फ राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है। ऐसे में सरकार को इसका रिव्यू कर आम जनता को राहत देनी चाहिए।

बता दें कि राजस्थान सरकार ने 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल पर 2 प्रतिशत वैट कम किया था। उसी दिन केंद्र सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल 2 रुपए प्रति लीटर सस्ता कर दिया। इसके बाद राजस्थान में प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल 3 रुपए से लेकर 7 रुपए तक सस्ता हुआ था। बावजूद इसके आज भी राजस्थान में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है।

राजस्थान में अभी भी पड़ोसी राज्यों से महंगा पेट्रोल-डीजल-:

राज्यपेट्रोल (वैट की दरें प्रतिशत में)डीजल (वैट की दरें प्रतिशत में)
राजस्थान31.0419.30
गुजरात13.7014.90
पंजाब13.779.92
हरियाणा18.2016.00
उत्तर प्रदेश19.3617.18
दिल्ली19.4016.75
मध्यप्रदेश29.0019.00

राजस्थान और पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें-:

राज्यपेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
दिल्ली94.7287.62
पंजाब96.7487.04
हरियाणा94.4687.33
उत्तर प्रदेश94.3587.52
गुजरात93.5089.50
राजस्थान104.8890.32

राजस्थान के शहरों में पेट्रोल-डीजल की दर-:

जिलापेट्रोल पुरानी रेटडीजल पुरानी रेटपेट्रोल नई रेटडीजल नई रेट
जयपुर108.4893.72104.8690.34
उदयपुर109.2794.44105.6891.09
भीलवाड़ा108.6693.89105.0790.53
कोटा108.0093.28104.4189.93
जैसलमेर111.2396.21106.3591.69
भरतपुर108.3093.3105.8791.44
सीकर109.4194.56105.8091.19
हनुमानगढ़112.6197.45106.2891.62
अलवर109.1094.26105.5090.89
सवाई माधोपुर110.0895.14106.1591.47
श्रीगंगानगर113.4298.68106.2691.07
बाड़मेर110.2095.28106.3591.69
चित्तौड़गढ़108.1293.40104.5390.04
बांसवाड़ा110.1095.90106.2991.63
दौसा109.3494.39105.6491.02
अजमेर108.1293.31104.5290.01
जालोर109.4194.57105.8091.20
प्रतापगढ़109.0194.21105 .1790 .63
टोंक109.2794.44105.6791.07
झुंझुनूं110.1495.21106.2191.55
नागौर109.9795.08106.3191.65
जोधपुर108.1894. 46104.6090.10
पाली108.6693.89105.0190.35
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!