NATIONAL NEWS

राजस्थान सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य होगा—ऊर्जा मंत्री भाटी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर,23 जनवरी।  ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि राजस्थान सरकार ने राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और राज्य सरकार सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा व बायोमास जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों को विकसित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। 
भाटी रविवार को सर्किट हाउस में उनसे मिलने पहुंचे आमजन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान में असीम संभावनाएं हैं। 
भाटी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य में गत 3 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ है और 15 जिलों के दो ब्लाॅक में किसानों को दिन में  बिजली देने का काम किया गया है।  उन्होंने कहा कि चाहे किसान मित्र योजना की बात करें या चाहे राजस्थान के सभी किसानों को आने वाले 2 साल में दिन में बिजली की बात करें, उस दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान जिस प्रकार सोलर उर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, उसमें बड़ी संख्या में निवेशक आगे आ रहे हैं।  बीकानेर में निवेशक आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीकानेर व जैसलमेर में  इन्वेस्ट मिट हुई। इसमें सौलर में बड़े कॉर्पोरेट घरानों ने सोलर में इच्छा जताई है। मैं समझता हूं की आने वाले समय में राजस्थान सोलर के क्षेत्र में देश में अग्रणीय राज्य बनकर उभरेगा।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने खारिया मलीनाथ व विजय सिंहपुरा उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में  और कन्या प्राथमिक विद्यालय दासुड़ी को उच्च प्राथमिक विद्यालय में  क्रमोन्नत करवाने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह को दिए। उन्होंने इन विद्यालयों के प्रस्ताव तैयार कर सक्षम अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने उप निवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड से गाडियाला में उरमूल लिए भूमि आवंटन के संबंध में जानकारी ली और बज्जू में स्टेडियम के लिए जमीन आवंटन करने के निर्देश दिए।  

ऊर्जा मंत्री से पार्षद सुरेन्द्र सिंह राठौड़, वल्लभ कोचर, दिलीप बोठिया, लॉ कॉलेज के प्रिसिंपल भगवान राम विश्नोई, सुमित कोचर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूल सिंह भाटी, उप निवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ तथा अधिशाषी अभियन्ता (जलदाय) नफीस खान से विभिन्न विषयों पर चर्चा की ।


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!