NATIONAL NEWS

राजस्थान Exit पोल के बाद फलोदी के सट्टा बाजार में बड़ा फेरबदल, बीजेपी की सीटें घटकर रह गई इतनी ! पढ़े ख़बर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान Exit पोल के बाद फलोदी के सट्टा बाजार में बड़ा फेरबदल, बीजेपी की सीटें घटकर रह गई इतनी –
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे. लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों ने बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. इस एग्जिट पोल का असर फलोदी के सट्टा बाजार (phalodi satta bazaar) पर भी देखने को मिल रहा है. जहां पहले फलोदी बाजार राजस्थान में बीजेपी (BJP) को 115-117 सीटें दे रहा था वो अब घटकर 110-112 रह गई हैं.

फलोदी बाजार के सटोरिये ने खास बातचीत में बताया कि बीजेपी की सीटें घटने का एकमात्र कारण एग्जिट पोल है. कई एग्जिट पोल में बीजेपी के कांग्रेस से पिछड़ने के कारण फलौदी सट्टा बाजार में भी बीजेपी की सीटें कम होती गई. हालांकि सटोरिये का दावा है कि इसके बावजूद राजस्थान में बीजेपी की सीटें 120-122 से ऊपर ही आएगी.

कांग्रेस की 5 सीटें बढ़ीं:
एग्जिट पोल का असर फलौदी बाजार में कांग्रेस की सीटों पर भी देखने को मिल रहा है. जहां पहले कांग्रेस को फलोदी बाजार 69-71 सीटें दे रहा था. वहीं एग्जिट पोल के बाद इन सीटों में 5 सीटों की बढ़ोतरी हो गई है. सटोरिये ने बताया कि कांग्रेस की सीटों में यह अंतर उसके पक्ष में कई एग्जिट पोल के नतीजों की वजह से आया है.

वसुंधरा को CM प्रोजेक्ट किया जाता तो 160+ सीटें आतीं:
फलोदी बाजार के सटोरिये ने दावा किया है कि अगर बीजेपी बहुमत हासिल करती हैं तो सीएम वसुंधरा राजे ही बनेंगी. सटोरिये ने यह भी बताया कि वसुंधरा राजे को सीएम प्रोजेक्ट नहीं करने से बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अगर उन्हें सीएम प्रोजेक्ट किया जाता तो बीजेपी के खाते में 160+ सीटें आती

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!