NATIONAL NEWS

राजीविका द्वारा एक दिवसीय बैंकर्स आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजीविका द्वारा आयोजित एक दिवसीय बैंकर्स आमुखीकरण कार्यशाला सोमवार को रिषभ गार्डन रानीबाजार बीकानेर में सम्पन्न हुआ ।
कार्यशाला में नेशनल रिसोर्स टीम के गगन बीहारी भूयान व डा अजीत कुमार ने वित्तीय समावेशन का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया । राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक अभिमन्यू चौधरी ने जिले में राजीविका द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं प्रगति से सभी को विस्तार से अवगत करवाया । जिला अग्रणी प्रबंधक एम एम एल पुरोहित ने वित्तीय समावेशन, डिजीटल साक्षरता, साईबर क्राइम इत्यादी पर विस्तार से चर्चा की व सभी बैंक शाखाओं के अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध करवाने को कहा । जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बीया ने बैकों एवं राजीविका को एक मंच पर कार्य करते हुए समावेशी विकास करने में भूमिका निभाने का महत्व बताया । कार्यशाला में राजीविका स्वयं सहायता समूह,ग्राम संघठन , क्लस्टर लेवल फेडरेशन व उत्पादन समूह के बचत खाता ,क्रेडिट लिंकेज,एन आर एल एम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन, एन पी ए खाता, इन्ट्रेस्ट सबवेंशन स्कीम, सीबीआरएम , सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, डिजीटल फाईनेंस, एन्टरप्राइज फाईनेंस, वित्तीय साक्षरता एवं आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा व समस्या समाधान पर कार्यशाला में विषय रखा गए। मंच संचालन जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन रघुनाथ डूडी ने किया । कार्यशाला में बैक शाखाओ के चीफ प्रबंधक,शाखा प्रबंधक, राजीविका स्टाफ व बैंक सखी उपस्थित रहे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!