बीकानेर। राजीविका द्वारा आयोजित एक दिवसीय बैंकर्स आमुखीकरण कार्यशाला सोमवार को रिषभ गार्डन रानीबाजार बीकानेर में सम्पन्न हुआ ।
कार्यशाला में नेशनल रिसोर्स टीम के गगन बीहारी भूयान व डा अजीत कुमार ने वित्तीय समावेशन का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया । राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक अभिमन्यू चौधरी ने जिले में राजीविका द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं प्रगति से सभी को विस्तार से अवगत करवाया । जिला अग्रणी प्रबंधक एम एम एल पुरोहित ने वित्तीय समावेशन, डिजीटल साक्षरता, साईबर क्राइम इत्यादी पर विस्तार से चर्चा की व सभी बैंक शाखाओं के अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध करवाने को कहा । जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बीया ने बैकों एवं राजीविका को एक मंच पर कार्य करते हुए समावेशी विकास करने में भूमिका निभाने का महत्व बताया । कार्यशाला में राजीविका स्वयं सहायता समूह,ग्राम संघठन , क्लस्टर लेवल फेडरेशन व उत्पादन समूह के बचत खाता ,क्रेडिट लिंकेज,एन आर एल एम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन, एन पी ए खाता, इन्ट्रेस्ट सबवेंशन स्कीम, सीबीआरएम , सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, डिजीटल फाईनेंस, एन्टरप्राइज फाईनेंस, वित्तीय साक्षरता एवं आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा व समस्या समाधान पर कार्यशाला में विषय रखा गए। मंच संचालन जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन रघुनाथ डूडी ने किया । कार्यशाला में बैक शाखाओ के चीफ प्रबंधक,शाखा प्रबंधक, राजीविका स्टाफ व बैंक सखी उपस्थित रहे ।
Add Comment