राजेंद्र राठौड़ बोले- सर्वश्रेष्ठ चुनने में लगा आलाकमान:सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्रिमंडल की प्रक्रिया पूरी, निर्णायक दौर में फैसला
सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार और बढ़ सकता है। अभी तक संभावनाएं जताई जा रही थी कि शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा, लेकिन अब कल भी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा। इसके पीछे जानकार सूत्रों का कहना है कि अभी भी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है।
नामों पर सहमति बनाने को लेकर बुधवार देर रात तक मुख्यमंत्री भजनलाल, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के बीच लंबी बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में लगभग सभी नाम फाइनल कर लिए गए हैं। जिन नामों को लेकर पेंच फंसा हुआ है, उन पर केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
मंत्रिमंडल को लेकर सभी चीजें निर्णायक दौर में
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा- मंत्रिमंडल विस्तार की प्रसव पीड़ा समाप्ति की ओर है। उन्होंने कहा- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्य पद्धति रही है कि वह श्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ को चुनते हैं। हमारा आलाकमान उसी प्रक्रिया को पूरी कर रहा है। सारे मापदंड और मानदंड के अनुसार राजस्थान में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाला मंत्रिमंडल बने, इसकी संभावनाएं अब पूरी कर दी गई हैं। कुछ ही दिनों के अंदर, मैं समझता हूं कि कुछ घंटों के अंदर भी हो सकता है कि मंत्रिमंडल का गठन हो जाए।
सीएम भजनलाल बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जुड़े थे। सीएम के आज झुंझुनूं और अजमेर जिले के दौरे प्रस्तावित थे, जिनको रद्द कर दिया गया।
राठौड़ ने कहा कि मंत्रिमंडल का गठन कब होगा, इसके बारे में कुछ बात कहने का अधिकार मेरा नहीं है। इसके बारे में बताने के लिए मुख्यमंत्री ही अधिकृत हैं, वो ही बता पाएंगे। पर मैं ये कह सकता हूं कि अब मंत्रिमंडल को लेकर सभी चीजें निर्णायक दौर से गुजर रही हैं। निर्णय कभी भी आ जाएगा।
सीएम ने आज के दौरे किए निरस्त
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गुरुवार को झुंझुनूं के खेतड़ी और अजमेर के पुष्कर में दौरे प्रस्तावित थे, लेकिन सीएम ने दौरों को निरस्त कर दिया है। इसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है, लेकिन अभी तक भी संबंधित विभागों के पास इसको लेकर कोई सूचना नहीं पहुंची है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने आज सीएमओ में गृह विभाग की बैठक ली। साथ ही सचिवालय में कई विभागों का निरीक्षण किया।
श्रीकरणपुर के दौरे पर रहेंगी दीया कुमारी
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शुक्रवार को श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी। वहां उनका भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि शुक्रवार को भी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो रहा है। श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 जनवरी को मतदान होना है।
Add Comment