NATIONAL NEWS

राज्य के चिकित्सा मंत्री और बीकानेर के प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री तथा बीकानेर के प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने आज अपने विभाग के अधिकारियों सहित संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास सहित अन्य अधिकारी गण भी उनके साथ रहे।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से पीबीएम अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पीबीएम अधीक्षक द्वारा निजी समस्याओं के चलते त्यागपत्र दिए जाने के बाद नए पीबीएम अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा की भी नियुक्ति की गई थी। यहां पहुंचे चिकित्सा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीबीएम हॉस्पिटल में जो भी मशीनें खराब है अथवा नई मशीनों की आवश्यकता है उसका निरीक्षण कर लिया गया है तथा शीघ्र बैठक कर कर इन व्यवस्थाओं को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पीबीएम की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है तथा शीघ्र मानवीय संसाधनों एवं अन्य संसाधनों की कमी को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जाएगी। नर्सों की भर्ती संबंधी प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि 23000 नर्सों की भर्ती का कार्य हो चुका है तथा शीघ्र ही 27000 हजार और भर्ती आने वाली है, जो भी समस्याएं हैं उनको शीघ्र ही बैठकर निपटा लिया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!