कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय राजस्थान जयपुर ने राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों में 1 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है।
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय द्वारा कोरोना के कारण प्राचार्य शिक्षक गणों एवं कार्मिकों को इस ग्रीष्मावकाश अवधि में मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही यदि इस ग्रीष्मावकाश अवधि में विश्वविद्यालय परीक्षा आयोजित होती है तो सभी शैक्षणिक और कर्मचारियों को अनिवार्य तौर पर अपनी उपस्थिति देनी होगी। इसके साथ ही भौतिक सत्यापन के नाम पर किसी भी संकाय सदस्य एवं शिक्षक स्टाफ को महाविद्यालय में नहीं बुलाने के निर्देश दिए गए हैं।प्राचार्य तथा केवल आहरण वितरण अधिकारी को ग्रीष्मावकाश में महाविद्यालय में आने की अनुमति रहेगी ।इस दौरान महाविद्यालयों की मार्गदर्शन संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु संभागवार एक विशेष सहायता प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है यह प्रकोष्ठ इस
Add Comment