NATIONAL NEWS

राज्य के 124 गर्ल्स स्कूल अब सेकेंडरी में क्रमोन्नत:इस सेशन में ही इन स्कूलों में क्लास नौ शुरू हो सकेगी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राज्य के 124 गर्ल्स स्कूल अब सेकेंडरी में क्रमोन्नत:इस सेशन में ही इन स्कूलों में क्लास नौ शुरू हो सकेगी

बीकानेर

शिक्षा विभाग ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले राज्य के 124 गर्ल्स अपर प्राइमरी स्कूल को सेकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत कर दिया है। इस सेशन में ही इन स्कूलों में क्लास नौ शुरू हो सकेगी, जबकि दसवीं क्लास अगले सत्र में शुरू होगी। इस सेशन में अब एडमिशन होना मुश्किल है क्योंकि करीब आधा सेशन पूरा हो चुका है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से जारी लिस्ट में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के गृह जिले से तीन स्कूल हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा के सर्वाधिक 18 और अजमेर से 15 स्कूल को गर्ल्स यूपीएस (अपर प्राइमरी स्कूल) से सेकेंडरी में प्रमोट किया गया है। अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाडमेर, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जालोर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमन्द, सवाईमाधोपुर, सीकर, उदयपुर के स्कूल भी क्रमोन्नत किए गए हैं।

इन स्कूलों में पहले से कार्यरत टीचर्स को फिलहाल हटाया नहीं जाएगा। अपर प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर, सेकेंड ग्रेड ​​​​​​​के टीचर्स, पीटीआई आदि को भी यथावत ही रखा जाएगा। फिलहाल इसी स्कूल में समायोजित किया जाएगा। अगले सेशन में इन स्कूलों में नए टीचरों का पदस्थापन हो सकता है। जिन स्कूलों में क्लास नौ में स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा होगी, वहां टीचर्स की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!