बीकानेर, 7 अगस्त।राजस्थान राज्य अण्डर-23 प्रतियोगिता में आज जयपुर में खेले गये मैच में बीकानेर ने उदयपुर को 87 रनों से हरा दिया। टास जीतकर पहले खेलते हुऐ बीकानेर टीम ने 47.5 ओवर में 222 रन बनाये। विशाल गोदारा ने 6 छक्कों की मदद से 67 रन, जयन्त गेंदर ने आरन, सचिन ने 35 रन व वरुण ने 24 रन बनाये। उदयपुर के प्रदुमन ने डविकेट चटकाये।
जवाब में उदयपुर 1 की टीम 34 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई। अजय आहुजा ने 4 विकेट, विशाल व हिमांशु ने 2-2 विकेट चटकाये।
राजस्थान प्रीमियर लीग के लिये बीकानेर से खिलाडियों का चयन 9 अगस्त को सुबह 8 बजे सादुल क्लब क्रिकेट मैदान पर किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी 8 अगस्त की सायं 7 बजे तक अपने प्रपन्न जमा करवा सकते हैं।
Add Comment