बीकानेर। भारत सरकार के पशुपालन डेयरी मंत्रालय केंद्रीय मंत्री श्री परषोतम रुपाला जी के निर्देश अनुसार सभी राज्यों में एनिमल एम्बुलेंस 1962 का संचालन ग्रामीण स्तर पर किया जाना है।
जीव जंतु कल्याण प्रतिनिधि श्रेयांस बैद भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय एवं पूर्व संभाग संयोजक भाजपा संकल्प से सिद्धि महाभियान द्वारा सेवा आरंभ करवाने हेतु पत्र पर तत्कालीन सरकार द्वारा प्रक्रिया आरंभ कर डिपार्टमेंट द्वारा 536 वाहनों के टेंडर जारी किए गए थे जिसे समय रहते नही खरीद किया गया ।
लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी इसे राज्य में शुरू नही किया जा सका जबकि बीजेपी शाषित राज्यो में इसका सकुशल संचालन किया जा रहा है ।
भारत सरकार द्वारा इसकी खरीद संचालन इत्यादि में बड़ी सहायता राशि दी जाकर (गांव ग्रामीण गौवंश मवेशियों का इलाज उनके घर मे ही )बड़ी राहत दी जाने की योजना शुरू कर आम जन को लाभान्वित करने का सराहनीय कार्य था ।
अब प्रदेश डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश वासियों के जन हित में एनिमल एम्बुलेंस 1962 को शुरु करवाकर आम जन को लाभान्वित करावाने की मांग की है।
Add Comment