बीकानेर। रानी बाजार स्थित बिनानी बिल्डिंग की 7 वीं मंजिल से छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषभ सुराणा पुत्र नरेंद्र कुमार सुराणा अपने भाई नवीन सुराणा के यहां मिलने आया था परंतु वह इस बिल्डिंग में रहने वाले अपने भाई के घर जाने के बजाय बिल्डिंग की छत पर सीधा ही चला गया और रानी बाजार स्थित बिनानी बिल्डिंग से छलांग लगाकर उसने आज सुबह लगभग 9:30 बजे अपनी इह लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी मिलने पर खिदमतगार खादिम समिति के हाजी जाकिर, शोएब भाई एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे जहां असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों मोहम्मद जुनैद खान, ताहिर हुसैन अब्दुल सत्तार, रमजान भाई और राजकुमार खडगावत ने शव को एंबुलेंस में रखकर पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया। वहां डॉक्टरी मुआयना करवाने के बाद शव को मोर्चरी शिफ्ट किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मेंटली डिस्टर्ब बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
Add Comment