बीकानेर। रानी बाजार स्थित सन राईज अकादमी माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में प्राइमरी के बच्चों के लिए ब्लू डे एक्टिविटी का आयोजन किया गया । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती इन्द्रा बालेचा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नीले रंग के महत्व और इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान प्राइमरी के बच्चों ने नीले रंग से चित्रों में रंग भरा। ब्लू डे के अवसर पर सभी बच्चे वशिक्षक नीले रंग की पोशाक में स्कूल पहुंचे तथा उनकी कक्षाओं को भी नीले रंग की विभिन्न कलाकृतियों से सजाया गया था ।
शिक्षिका सीमा पंवार ने बताया कि नीला रंग बल एवं वीरता का प्रतीक होता है। इस दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य बच्चों को नीले रंग की पहचान एवं उसके महत्व के बारे में जागरूक करना है । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती इन्द्रा बालेचा ने कहा कि इस गतिविधि के द्वारा एक ओर जहां बच्चों में रंगों को पहचानने की क्षमता विकसित होती है तो वहीं दूसरी ओर वे सही स्थान पर रंगों का सही प्रयोग करना सीखेंगे। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी के छात्रों ने अपनी अध्यापिका प्रेम खनेजा के साथ इस अवसर पर नीले रंग के महत्व को बताते हुए कविताएं सुनाई ।
प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी ।
Add Comment