रामदेवरा/ बीकानेर/ भल्ला फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा रामदेवरा मेले में बीकानेर यात्री धर्मशाला में गत एक सप्ताह से लंगर सेवा संचालित की जा रही है। भल्ला फाउण्डेशन के संरक्षक गोपाल दास डागा फाउंडेशन के व्यवस्थापक एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया
कि भल्ला फाउण्डेशन द्वारा रामदेवरा मेले के अवसर पर पिछले चार दशक से अधिक समय से मेले के दौरान सेवा कार्य किए जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि रुणिचा स्थित मेले में हर जाति और सम्प्रदाय के लोग पूरी श्रद्धा-आस्था के साथ पहुंचते हैं। और बीकानेर यात्री धर्मशाला में दोनो समय लंगर सेवा , आवास, चिकित्सा व्यवस्था ,चाय-नाश्ता सहित हजारो भक्तगण लाभ प्राप्त कर रहे।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान बीकानेर की अनेक संस्थाएं सेवा भाव के साथ जुटती हैं। भल्ला फाउंडेशन द्वारा इस परंपरा का निर्वहन बखूबी किया जा रहा है। भल्ला फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष तोलाराम पेड़ीवाल एवं सचिव राजेन्द्र जोशी ने कहा कि रुणिचा का मेला पूरे देश में विशेष पहचान रखता है। यहां देश के कौने-कौने से जातरु आते हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर सहित देशभर से आने वाले मेलार्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है।
भल्ला फाउण्डेशन के व्यवस्थापक हीरालाल हर्ष ने कहा कि संस्थान द्वारा पिछले 43 वर्षों से सेवा कार्य अनवरत किए जा रहे हैं। इस दौरान प्रतिदिन हजारों जातरुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की जाती है।
संस्था के सचिव राजेन्द्र जोशी ने बताया कि शुक्रवार से 26 सितम्बर तक रुणिचा में जातरुओं के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी। वहीं दर्शन के लिए पंक्ति में खड़े जातरुओं को पेयजल की सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
भल्ला फाउण्डेशन के अध्यक्ष तोलाराम पेड़ीवाल एवं लंगर प्रधान सोहनलाल सेठी, चंद्रशेखर जोशी एवं एन.डी.रंगा आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान संस्था संरक्षक गोपाल दास डागा ,चन्द्रशेखर जोशी,पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा, जन्मेजय व्यास, पन्नालाल सेठी, पारस सेठी,समाजवादी चिंतक नारायणदास रंगा, सोनू सेठी, मुरलीमनोहर पुरोहित बिंदुप्रसाद रंगा, मौजूद रहे।
Add Comment