NATIONAL NEWS

रामदेव बोले- सलमान ड्रग्स लेता है:कहा- एक्ट्रेस का भगवान ही मालिक; इस्लाम पर भी बोले

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रामदेव बोले- सलमान ड्रग्स लेता है:कहा- एक्ट्रेस का भगवान ही मालिक; इस्लाम पर भी बोले

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा- शाहरुख का बेटा ड्रग्स लेते पकड़ा गया, वो जेल गया। सलमान भी ड्रग्स लेता है। आमिर लेता है या नहीं, ये पता नहीं। पूरा बॉलीवुड ड्रग्स की चपेट में है। एक्ट्रेस का तो भगवान ही मालिक है। उन्होंने मुस्लिमों और बॉलीवुड के बारे में बहुत कुछ कहा

रामदेव बोले- जिन्ना दारू पीता था
उन्होंने कहा- इस्लाम में कोई शराब पी ले तो उसे कहते हैं कि वो नापाक हो गया, लेकिन जिन्ना दारू पीता था, वो मर गया..अच्छा हुआ। इस्लाम में शराब को लेकर सख्ती है, तो वहां बीड़ी-सिगरेट का नशा हावी हो गया है। आज पूरे देश में कोई पवित्र समाज है तो वो सिर्फ आर्य समाज है, जिसे मानने वाले किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते।

मुरादाबाद में आर्यवीर सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी और बाबा रामदेव।

मुरादाबाद में आर्यवीर सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी और बाबा रामदेव।

कहा- आप तो ऋषियों के वंशज हैं, नशा क्यों नहीं छोड़ सकते
बाबा रामदेव आर्य समाज के मंच से देश को नशामुक्त करने का आह्वान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब इस्लाम में शराब पीने वाले को नापाक कहते हैं तो आप तो फिर भी ऋषियों के वशंज हैं। आप शराब, ड्रग्स, सिगरेट और दूसरा नशा क्यों नहीं छोड़ सकते। आर्यवीर दल के युवा देश में जहां भी रहें, वहां नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाएं।

आर्यवीर सम्मेलन में बाबा रामदेव ने देश को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया।

आर्यवीर सम्मेलन में बाबा रामदेव ने देश को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया।

पहले बोले- सलमान का बेटा जेल गया, फिर सुधारा
बाबा रामदेव ने नशे पर वार करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। पहला हमला उन्होंने बॉलीवुड पर ही किया। कहा- बड़े-बड़े फिल्म स्टार ड्रग्स ले रहे हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड नशे की गिरफ्त में है। आपने देखा होगा पिछले दिनों ड्रग्स लेते हुए सलमान खान का बेटा पकड़ा गया। वो जेल भी गया।

बाबा रामदेव ने दो बार सलमान का नाम लिया, फिर आसपास के लोगों ने उन्हें करेक्ट किया कि वह सलमान नहीं शाहरुख का बेटा था। इसके बाद बाबा रामदेव ने कहा कि शाहरुख का बच्चा ड्रग्स लेते पकड़ा गया, सलमान भी ड्रग्स लेता है।

मुरादाबाद में सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार फेस टू में हुए आर्यवीर सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

मुरादाबाद में सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार फेस टू में हुए आर्यवीर सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

कहा- जाति के नाम पर बांट रहे कुछ राजनीतिक दल
बाबा रामदेव मुरादाबाद में सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार फेस टू में हुए आर्यवीर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- चुनाव आते ही कुछ राजनीतिक दल समाज को जातियों और पंथों में बांटने की कोशिश शुरू कर देते हैं। OBC, दलित, आदिवासी, मुसलमान का गठजोड़ बनाने की कोशिश होती है। लेकिन ये कभी अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे।’

उन्होंने कहा- सिर्फ आर्य समाज है, जो कोई भेदभाव नहीं करता। यहां सभी जातियां एक समान हैं। आर्य समाज देश को जातिमुक्त और समानतायुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है। आर्य समाज लोगों को आचरण और चरित्र से लेकर हर तरह की दिव्यता प्रदान कर रहा है।

आर्यवीर सम्मेलन को संबोधित करते बाबा रामदेव ने कहा- नशामुक्ति आत्म अनुशासन से ही हो सकती है।

आर्यवीर सम्मेलन को संबोधित करते बाबा रामदेव ने कहा- नशामुक्ति आत्म अनुशासन से ही हो सकती है।

कहा- मैंने साधुओं से चिलम छुड़वाई
बाबा रामदेव ने कहा- परिवर्तन शासन से नहीं बल्कि आत्म अनुशासन से आएगा। ये आत्म अनुशासन आर्य समाज सिखाता है। योग गुरु ने गुजरात और बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि शराबबंदी से नशा मुक्ति संभव नहीं है। बिहार और गुजरात में शराब बंदी के बावजूद लोग शराब पी रहे हैं। नशामुक्ति आत्म अनुशासन से ही हो सकती है। मैंने कुंभ में साधुओं की चिलम भी छुड़वाई है। मैं साधुओं से कहता हूं कि आपने तमाम व्यसन और सांसारिक मोह माया भी छोड़ दी तो फिर चिलम क्यों नहीं छोड़ देते।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!