राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एन आई ए) द्वारा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भाकपा माओवादियों की गतिविधियों के कारण 31स्थानों पर छापे मारे गए हैं।
जिसमें 40मोबाइल,44 सिम कार्ड,70अन्य स्टोरेज डिवाइस,184 आपत्तिजनक सी डी, 19पेन ड्राइव तथा 10लाख रुपए सहित भाकपा माओवादियों के झंडे तथा अन्य सामग्री जब्त की गई है।इस मामले में 6 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ये संपूर्ण कार्यवाही गत 23 नवंबर 2020 को एन आई ए द्वारा एक गाड़ी की तलाशी के दौरान जब्त किए गए भाकपा माओवादियों के कई लिखित दस्तावेजों सहित विस्फोटकों के मिलने से प्रारंभ हुई थी।जिसमे जांच के दौरान ये पाया गया था कि पांगी नाइंगना नामक व्यक्ति पत्रकार के रूप में कार्य करते हुए पुलिस कार्यवाहियों की जानकारी माओवादियों तक पहुंचाया करता था। इस मामले में अभी भी खोजबीन जारी है।
Add Comment