बीकानेर।“राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 की क्रियान्विति हेतु रणनीतिक कार्य योजना” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार राजकीय डूँगर महाविद्यालय में प्रारम्भ हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.मनोज दीक्षित, कुलपति, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर रहे।
उद्घाटन सत्र में स्वागत उद्बोधन प्रदान करते प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने एनईपी-2020 को विद्यार्थियों के लिए उपादेय, कौशल संवर्धक एवं अपरिहार्य आवश्यकता बताया।
मुख्य अतिथि डॉ. दीक्षित ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बहुआयामी उद्देश्यों को बताते हुए इसे भविष्य की आवश्यकता बताया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. जयभारत सिंह, पूर्व प्राचार्य जी. पी. सिंह ने भी संकाय सदस्यों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहने के लिए प्रेरित किया व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 को आवश्यक बताया।
इस अवसर पर प्रोफेसर नरेंद्र भोजक, प्रोफेसर राजेश भाखर, प्रोफेसर दिव्या जोशी, डॉ. एच. एस. भंडारी, डॉ. रवि परिहार द्वारा सृजित एन.ई.पी -2020 हेतु ई-पुस्तक का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया।
इस सेमिनार के उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता प्रो. डी. एस. चूंडावत, प्रथम सत्र के प्रो. ए. के. छंगाणी, द्वितीय सत्र के डॉ. कमलेश चंद्र व अंतिम सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. नंद किशोर गोयल रहे।
इस अवसर पर पहले सत्र के विषय विशेषज्ञ प्रो.राकेश हर्ष, प्रो.बी.एस. राठौड़,प्रो. शिशिर शर्मा तथा द्वितीय सत्र के विषय विशेषज्ञ डॉ. रविन्द्र मंगल, डॉ. पी. एस. शेखावत, डॉ. अनिल कौशिक व डॉ. मैना निर्वाण तथा अंतिम सत्र के विषय विशेषज्ञ डॉ. बी. डी. शर्मा, प्रो. स्मिता जैन, डॉ. ए. के.छंगाणी व प्रो. ललिता यादव रहे।
सेमिनार में बीकानेर जिले के विद्वान संकाय सदस्यों द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाई गयी।
Add Comment