राष्ट्र कि गरिमा है देश कि राष्ट्रपति आदिवासी (जनजातिय)शब्द का प्रयोग कर देश मे ना फैलाये जातिवाद
विश्व हिन्दू सेवा संघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रोहित शर्मा ने राष्ट्रपति को बधाई व शुभकामनायें देते हुए बताया कि संविधान मे राष्ट्रपति का सम्मान है देश कि प्रथम नागरिक है जिसके लिए सर्वधर्म सम्मान कि बात है ओर देश हर नागरिक का भला राष्ट्रपति के हाथो मे है तो आदिवासी शब्द क्यों लिखा जा रहा है हिन्दुओ को बांटने के लिए।
संविधान मे राष्ट्रपति के लिए सर्वधर्म सम्मान कि बात है ओर देश हर नागरिक का भला करना राष्ट्रपति के हाथो मे है एपीजे अब्दुल कलाम ज़ब राष्ट्रपति बने तब एक मिसाइल मेंन वैज्ञानिक ओर भारतीय होना बताया गया तो आदिवासी शब्द क्यों लिखा जा रहा है हिन्दुओ को आपस मे बांटकर वोट बैंक के लिए।
भारत कि दूसरी महिला राष्टपति क्या भारतीय नही है इसमें आरक्षण हटना चाहिए जिससे देश कि राष्ट्रपति केवल भारतीय कहलाये ना कि आदिवासी।
Add Comment