संस्कृति पर्यावरण पर्यटन पर मंथन 7-8 अक्टूबर को कांकरोली राजस्थान में
जल ,पर्यावरण, पक्षी विहार ,जैविक खेती ,पंचगव्य उत्पाद, कला संस्कृति, एवं शिक्षा, अध्यात्म योग, भारत पर्यटन सहित अनेकों संबंधित विषयों पर कांकरोली राजस्थान में 7-8 अक्टूबर के कार्यक्रम में होगा मंथन ।
कार्यक्रम की साझेदार भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान भारत सरकार होगी ।
संस्था रंग स्तुति आयोजन की भी भागीदार होगी ।
आयोजन के स्वागत अध्यक्ष डॉ राजेश थ्रेहान होंगे । आयोजन के संयोजक विनीत सन्नाढय , समन्वयक ब्रजेश श्रीवास्तव, प्रभारी किशोर सिंह व सह प्रभारी जबर सिंह होंगे ।
कार्यक्रम की जानकारी इंदौर से भारत भूषण ने दी।
Add Comment