NATIONAL NEWS

राहुल गांधी से पहले सीएम भजनलाल की आभार यात्रा:लोकसभा चुनाव में ईआरसीपी को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी; राजस्थान के 9 जिलों में जाएंगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राहुल गांधी से पहले सीएम भजनलाल की आभार यात्रा:लोकसभा चुनाव में ईआरसीपी को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी; राजस्थान के 9 जिलों में जाएंगे

अलवर जिले के बड़ौदामेव में सीएम का स्वागत हुआ। - Dainik Bhaskar

अलवर जिले के बड़ौदामेव में सीएम का स्वागत हुआ

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को राजस्थान में प्रवेश करेगी। उससे पहले शनिवार को सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) आभार यात्रा पर निकल गए हैं। इस यात्रा की शुरुआत शनिवार (24फरवरी) को अलवर जिले के बड़ौदामेव से हो गई है।

इस यात्रा में सीएम भजनलाल शर्मा पूर्वी राजस्थान के 7 जिलों अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, गंगापुरसिटी, दौसा में ईआरसीपी आभार जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, टोंक और जयपुर जिले के चाकसू में भी आभार सभा आयोजित होगी।

दरअसल, ईआरसीपी को बीजेपी लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है। अब ईआरसीपी के एमओयू को बीजेपी जनता के बीच लेकर जाएगी। इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने यात्रा शुरू की है।

अलवर जिले के बड़ौदामेव पहुंचने पर सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत हुआ।

अलवर जिले के बड़ौदामेव पहुंचने पर सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत हुआ।

आभार यात्रा से 5 लोकसभा सीटों को साधेंगे सीएम
ईआरसीपी को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाया था। इसमें कांग्रेस बहुत हद तक सफल नहीं हो सकी थी। अब सीएम भजनलाल शर्मा इसी ईआरसीपी को लोकसभा में एक अचूक हथियार की तरह इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहे हैं।

यात्रा के दौरान जगह-जगह ईआरसीपी के एमओयू को लेकर सीएम का स्वागत और आभार जताया जाएगा। वहीं, यहां आयोजित आभार सभाओं में सीएम इस योजना को लागू करने का श्रेय लेने और कांग्रेस पर इसे लटकाए रखने का आरोप लगाते नजर आएंगे। इस यात्रा से बीजेपी अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश में है।

राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच 28 जनवरी को पीकेसी-ईआरसीपी को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह की मौजूदगी में एमओयू हुआ था।

राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच 28 जनवरी को पीकेसी-ईआरसीपी को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह की मौजूदगी में एमओयू हुआ था।

यात्रा की टाइमिंग से सियासी पलटवार
रविवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी। यहां राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले ईआरसीपी आभार यात्रा पर निकलकर सीएम ने एक तरह से कांग्रेस पर सियासी पलटवार किया है। सीएम भजनलाल शर्मा के इस कदम को भारत न्याय यात्रा के जवाब के रूप में देखा जा रहा हैं।

राहुल गांधी रविवार शाम को धौलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। लेकिन उससे पहले ही सीएम शुक्रवार शाम को धौलपुर में आभार सभा को संबोधित कर देंगे। वहीं, रविवार को सुबह भी उनका बाड़ी में आभार सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!