राहुल ने मां के साथ मुरब्बा बनाया:बोले- BJP वाले चाहें तो उन्हें मिल सकता है; सोनिया ने कहा- वे हम पर वापस फेंक देंगे
वीडियो में राहुल और सोनिया बगीचे से संतरे तोड़ते नजर आए। बंगला वापस लिए जाने के बाद से राहुल अपनी मां के साथ ही रह रहे हैं।
साल 2023 के आखिरी दिन राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर संतरे का मुरब्बा (JAM) बनाने का वीडियो शेयर किया है। इसे बनाने में सोनिया गांधी उनकी मदद करती दिख रही हैं। 5 मिनट के इस वीडियो में दोनों को कांच के जार में मुरब्बा भरते देखा जा सकता है। इन जारों पर एक टैग लगा है, जिसमें लिखा है- विद लव, सोनिया एंड राहुल।
वीडियो में एक ऐसा मोमेंट भी नजर आता है जब राहुल सोनिया से कहते हैं, अगर BJP के लोग चाहें तो उन्हें ये जैम मिल सकता है। इस पर सोनिया मजाक में कहती हैं- वे इसे हम पर वापस फेंक देंगे।
सोनिया ने कहा- राहुल बहुत जिद्दी हैं
जब दोनों मां-बेटे किचन में थे तो सोनिया गांधी ने बताया कि राहुल की जिद उन्हें बहुत परेशान करती है। सोनिया बताती हैं कि वे खुद भी बहुत जिद्दी हैं। राहुल की एक खूबी भी है, जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है कि राहुल बहुत केयरिंग हैं।
ये वीडियो कांग्रेस ने भी शेयर किया है। तस्वीर उसी का स्क्रीन शॉट है।
राहुल ने कहा-ये प्रियंका की रेसिपी है
वायनाड से सांसद राहुल वीडियो में कहते हैं कि यह उनकी बहन प्रियंका की रेसिपी है। प्रियंका ने ही इस रेसिपी को ढूंढा और उसमें सुधार किया। वे बस इसे बना रहे हैं। ये उनकी मां सोनिया का फेवरेट जैम है। राहुल कहते हैं, उन्हें पहले अचार भी पसंद नहीं था, लेकिन अब उन्हें यह पसंद है। राहुल ने यह भी बताया कि फैमिली में सबसे अच्छी कुक सोनिया गांधी की मां थीं, जिन्होंने गांधी परिवार के कश्मीरी रिश्तेदारों से कई व्यंजन सीखे।
वीडियो में सोनिया कहती हैं- जब कोई भारतीय व्यक्ति विदेश जाता है, मैं आज के बारे में बात नहीं कर रही हूं क्योंकि अब हर जगह भारतीय रेस्तरां हैं…आप ब्रिटेन या अन्य जगहों पर खाने से तालमेल नहीं बिठा सकते। जब मैं यहां आई तो मुझे तालमेल बिठाने में समय लगा।
सोनिया ने कहा कि उन्हें भारतीय स्वादों विशेषकर मिर्च और हरे धनिये के साथ तालमेल बिठाने में समय लगा। अब जब भी वह विदेश से आती हैं तो सबसे पहली चीज जो वह चाहती हैं वह है अरहर (तुअर) की दाल और चावल।
मेरा फूड सेट, गांधी जी से अलग है- राहुल
राहुल गांधी ने इस वीडियो में यह भी बताया है कि जब वह इंग्लैंड में पढ़ रहे थे तो उन्होंने बेसिक कुकिंग स्किल सीखी क्योंकि तब उनके पास कोई विकल्प नहीं था। राहुल कहते हैं- खाने को लेकर बड़ी तादाद में राजनीतिक लड़ाई हुई है। गांधीजी का भोजन के बारे में एक विशेष दृष्टिकोण था – शाकाहारी, बकरी का दूध और उनके पास न्यूट्रीशनल फूड का सेट था। मेरे पास भी एक न्यूट्रीशनल फूड सेट है, जो गांधीजी से थोड़ा अलग है।
राहुल ने लालू से मटन बनाना सीखा था
राहुल गांधी ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर 3 सितंबर को अपलोड किया था। इसमें उनके साथ लालू यादव और मीसा भारती नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सितंबर में राजद सुप्रीमो लालू यादव से बिहार का प्रसिद्ध चंपारण मटन बनाना सीखा था। राहुल ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो शेयर किया था। राहुल ने वीडियो कैप्शन में लिखा- लालू जी की सीक्रेट रेसिपी और राजनीतिक मसाला।
राहुल ने वीडियो के साथ लिखा- लालू जी एक लोकप्रिय राजनेता हैं, ये सभी जानते हैं। मगर उनकी छुपी हुई एक और कला है- खाना बनाना। उनके थोड़े स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने का मौका मिला तो सोचा क्यों न उनकी सीक्रेट रेसिपी भी सीख लूं।
अब देखिए 2023 में राहुल गांधी के कई रंग
28 सितंबर: दिल्ली के कीर्तिनगर फर्नीचर मार्केट पहुंचे
राहुल की इस विजिट के फोटो कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए थे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 28 सितंबर को दिल्ली के कीर्तिनगर फर्नीचर मार्केट पहुंचे। यहां बढ़ई कामगारों से राहुल ने कुर्सी बनाना सीखा। उन्होंने लकड़ी पर आरी और रंदा चलाया। कारखाने में काम कर रहे कर्मचारियों से बातचीत करके उनका हाल-चाल भी जाना।
21 सितंबर: आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे, सिर पर सामान उठाया
आनंद विहार ISBT पहुंचकर राहुल ने कुली की यूनिफॉर्म पहनी, सिर पर सामान उठाया।
राहुल दिल्ली के आनंद विहार ISBT पहुंचे और कुलियों से मिले। यहां उन्होंने कुली की लाल यूनिफॉर्म पहनी और बैज भी लगाया। इसके बाद उन्होंने सिर पर सामान उठाया। राहुल ने इसके बाद कुलियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा।
1 अगस्त: सुबह 4 बजे आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे
आजादपुर मंडी में राहुल ने सब्जियों और फलों के बढ़ते दामों को लेकर विक्रेताओं की परेशानियां पूछीं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 1 अगस्त को अलसुबह दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने सब्जियों-फलों के बढ़ते दाम को लेकर विक्रेताओं से बात की और उनकी समस्याएं पूछीं। इस दौरान दुकानदार उन्हें घेरे दिखाई दिए।
7 जुलाई: किसानों के साथ खेत में रोपाई की
खेतों में किसानों के बीच पहुंचकर राहुल गांधी एक किसान की तरह ही काम करते दिखे तो ग्रामीण भी चौंक गए।
राहुल ने हरियाणा के सोनीपत में किसानों के साथ खेतों में धान की रोपाई की थी। उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई भी की। इस दौरान किसानों और खेत मजदूरों के साथ खेती-किसानी पर बातचीत भी की।
27 जून: दिल्ली के गैरेज में मैकेनिक्स के साथ काम किया
राहुल गांधी नई दिल्ली के गैरेज पहुंचे और बाइक सुधारने की कोशिश की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के एक गैरेज में पहुंचकर वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। एक फोटो में राहुल एक बाइक में स्क्रू ड्राइवर से पेच कसते दिखाई दिए।
22 मई: अंबाला से चंडीगढ़ तक 50 किमी की ट्रक यात्रा की
राहुल ने ट्रक को सुबह 5:30 बजे अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया। फिर गुरुद्वारे में माथा टेका।
राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया। दरअसल, वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं।
6 मई: बेंगलुरु में राहुल ने डिलीवरी बॉय के स्कूटर की सवारी की
डिलीवरी बॉय से राहुल की मुलाकात की तस्वीर कांग्रेस ने अपने टि्वटर पर शेयर की।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु में गिग वर्कर्स और डिलीवरी बॉय का काम करने वाले लोगों के साथ डोसा खाया। इस दौरान राहुल ने उन लोगों की जिंदगी के बारे में बातचीत की और एक डिलीवरी बॉय के स्कूटर की सवारी भी की।
20 अप्रैल: दिल्ली में स्टूडेंट्स से मिले राहुल, सड़क किनारे बैठे
मुखर्जी नगर में राहुल स्टूडेंट्स के साथ सड़क किनारे एक कुर्सी पर बैठ गए।
राहुल ने दिल्ली के मुखर्जी नगर पहुंचकर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से बातचीत की। उन्होंने स्टूडेंट्स से उनकी उम्मीदों और अनुभवों के बारे में पूछा।
ये खबर भी पढ़ें…
ED की चार्जशीट में पहली बार प्रियंका का नाम
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में पहली बार कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम आया है। जांच एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत प्रियंका का नाम चार्जशीट में शामिल किया है। प्रियंका ने 2006 में हरियाणा के फरीदाबाद में 5 एकड़ की खेती की जमीन खरीदी। प्रियंका ने ये जमीन दिल्ली के रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा से खरीदी। फरवरी 2010 में इस जमीन को पाहवा को ही बेच दिया।
Add Comment