NATIONAL NEWS

‘राहु काल, पप्पू, मूर्खों के सरदार… तब भाषा की मर्यादा कहां गई थी?’ पनौती पर बीजेपी-कांग्रेस में ठन गई

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘राहु काल, पप्पू, मूर्खों के सरदार… तब भाषा की मर्यादा कहां गई थी?’ पनौती पर बीजेपी-कांग्रेस में ठन गई

पनौती शब्द को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में बयानों की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब राहु काल, पप्पू और मूर्खों के सरदार बोला जा रहा था तब बीजेपी के लिए भाषा की मर्यादा कहां चली गई थी।

नई दिल्ली : पीएम मोदी से जुड़ी पनौती वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पनौती’ कहे जाने पर भाजपा भड़की हुई है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने का आरोप लगाया। बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘पनौती’ संबंधी टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ने निर्वाचन आयोग से भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी जब राहुल गांधी के संबंध में राहु काल, पप्पू और मूर्खों का सरदार कहती है तब इनके लिए भाषा की मर्यादा कहां चली जाती है। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा था कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर ‘पनौती’ वाली जो टिप्पणी की है, वही बात भारतीय टीम की हार के बाद बहुत सारे लोग सोच रहे थे। मैच में भारतीय टीम की हार के बाद से सोशल मीडिया पर ‘पनौती’ शब्द ट्रेंड कर रहा था।

‘पीएम को गाली दे रहे राहुल’

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हार की हताशा में राहुल गांधी इतने परेशान हो गए हैं कि अब प्रधानमंत्री मोदी को गाली दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग पहले उनके समर्थक करें और फिर राहुल गांधी स्वयं भी अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग करते हैं, यह निंदनीय है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस शब्द को पीड़ादायक बताते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।

जो पनौती शब्द पर आक्रोशित हो रहे हैं, उनका आक्रोश कहां था जब राहुल गांधी के खिलाफ करोड़ों रुपये खर्च करके दुष्प्रचार किया गया, जब उनके भाषणों की काट छांट की गई? जब मोदी विपक्ष के नेता को मूर्खों का सरदार बुलाते हैं तब आक्रोश छुट्टी पर चला जाता है क्या?

सुप्रिया श्रीनेत, प्रवक्ता कांग्रेस

देशद्रोह की सीमा में राहुल का बयान?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ संबंधी उनके बयान की आलोचना की। शिवराज ने कहा कि देश की जनता राहुल गांधी को माफ नहीं करेगी। चौहान ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान ‘देशद्रोह’ की सीमा में भी आता है। उन्होंने कहा कि ‘बुद्धिहीनता’ का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता।

गांधी हताशा की चरम सीमा पर पहुंच चुके हैं। कांग्रेस नेता खुद ही अपनी पार्टी के लिए ‘पनौती’ हैं।

अनिल विज, गृहमंत्री, हरियाणा

तब भाषा की मर्यादा कहां चली जाती है

इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि आज मीडिया के हमारे मित्र बहुत भावुक हो रहे हैं। हमें भाषा की मर्यादा पर सलाह दी जा रही है। अरे तब यह ‘ज्ञानचंद’ कहां थे जब भाजपा के नेता ‘राहु काल’, ‘पप्पू’, ‘मूर्खों के सरदार’ जैसे शब्द बोल रहे थे? एक ट्वीट दिखाइए जहां भाषा की मर्यादा का ज्ञान भाजपा को बांटा हो। उन्होंने कहा कि जब से राहुल गांधी ने पनौती शब्द का प्रयोग किया है, जानें क्यों अफरातफरी मच गई है। बीजेपी में तो समझ आता है कि उन्हें पता है कि पनौती कौन हैं, मीडिया में क्यों अफरातफरी मची है। खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी, निर्मला सीतारमण से लेकर शिवराज सिंह समेत कई बीजेपी के बड़े नेता जब ऐसे शब्द बोलते हैं तो उसके खिलाफ कोई क्यों नहीं बोलता है।

विज ने राहुल को बताया ‘पनौती’

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के ‘पनौती मोदी’ संबंधी बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा। विज ने कांग्रेस नेता खुद ही अपनी पार्टी के लिए ‘पनौती’ हैं। पीएम के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता की आलोचना करते हुए विज ने आरोप लगाया कि गांधी हताशा की चरम सीमा पर पहुंच चुके हैं। विज ने कहा कि खुद राहुल गांधी कांग्रेस के लिए ‘पनौती’ हैं। जिस दिन से वह कांग्रेस का चेहरा बनकर उभरे हैं, उसी दिन से पार्टी डूबती जा रही है।

‘उछलो मत बैठ जाओ…’

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जो पनौती शब्द पर आक्रोशित हो रहे हैं, उनका आक्रोश तब कहां था जब राहुल गांधी के खिलाफ करोड़ों रुपये खर्च करके दुष्प्रचार किया गया, जब उनके भाषणों की काटछांट की गई? जब मोदी विपक्ष के नेता को मूर्खों का सरदार बुलाते हैं तब आक्रोश छुट्टी पर चला जाता है क्या? उछलो मत, बैठ जाओ…हमारा नहीं जनता का दिया शब्द है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पर सवाल यह है कि फेंकने पर, जुमलों पर, जालसाज़ी पर, पनौती पर जनता आखिर PM मोदी को ही क्यों याद कर रही है?

राहुल ने क्या कहा था?

राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान राहुल ने कहा था कि ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मोदी ‘टीवी पर आते हैं और ‘हिंदू-मुस्लिम’ कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि हरवा दिया… पनौती। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पीएम मतलब पनौती मोदी।’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!