बीकानेर 29 मई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु साक्षात्कार 9 जून को होंगे।
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) भागुराम महला ने बताया कि 9 जून को जिला रसद अधिकारी कार्यालय में दुकान आवंटन सलाहकार समिति की बैठक दोपहर 3 बजे से आयोजित होगी। इस बैठक में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के ग्रामीण क्षेत्र और श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के रिक्त एवं नव सृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित आवेदकों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।
Add Comment