कहा, “सरकार की ओर से एक ही जवाब आ रहा है, पेपर लीक नहींहुआ, पेपर परीक्षा से डेढ घंटे पहले बाहर आ गया”, रीट परीक्षा करवाने वाली एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर उठाए सवाल, “गोपनीय शाखा के अलावा आंसर शीट बाहर नहीं आ सकती, आंसर शीट बाहर आई,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गोपनीय शाखा ने पेपर के साथ-साथ आंसरशीट भी भिजवाई, परीक्षा से 2 दिन पहले कंटेनर पलटा, कंटेनर पलटने के दौरान भी कई तथ्य आए सामने, गंगापुर से आंसर शीट के साथ पेपर लीक हुआ”, किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी पर लगाए आरोप, कहा, जांच में पेपर लीक का सीधा संबंध से निकलेगा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पेपर लीक मामले में जुड़ा हुआ था”
Add Comment