NATIONAL NEWS

रीट परीक्षा 2025 हेतु परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा हेतु श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर व भरतपुर-जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है ।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार- 

1. 04719/04720, श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप )

गाडी संख्या 04719, श्रीगंगानगर- दौराई (अजमेर) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 27.02.25 को 15.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.55 बजे दौराई पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04720, दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दौराई से दिनांक 28.02.25 को 13.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.30 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी, तलवाडा झील, ऐलनाबाद, खिनानियां, नोहर, गगामेडी, तहसील भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ, चिडावा, झुंझुनू, डूडलोद मुकन्दगढ, नवलगढ, सीकर, पलसाना, रींगस , रेनवाल, फुलेरा, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।

2. 04815/04816, भरतपुर-जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ( 01 ट्रिप )

गाडी संख्या 04815, भरतपुर-जयपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा भरतपुर से दिनांक 26.02.25 को 22.00 बजे रवाना होकर 01.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04816, जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 27.02.25 को 20.20 बजे रवाना होकर 01.30 बजे भरतपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खेडली, बांदीकुई, दौसा व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में डेमू रैक के 10 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 12 डिब्बे होगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!