रीट पेपरलीक में शिक्षा संकुल पहुंची SIT:स्ट्रॉन्ग रूम में खंगाले दस्तावेज, एडिशनल एसपी बोले- जांच में कई कमियां छोड़ी गईं
रीट पेपर लीक मामले में जांच के लिए एसओजी की SIT बुधवार को शिक्षा संकुल पहुंची। टीम ने स्ट्रॉन्ग रूम में दस्तावेज खंगाले। एसआईटी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि जांच में कई कमियां रखी गई हैं। इन कमियों को देखते हुए टीम को दोबारा आना पड़ा।
बजरंग सिंह ने बताया- रीट पेपर लीक को लेकर कई आरोप लगे थे। किस कारण से पेपर लीक हुए, क्या कमियां रहीं, उसकी जांच बाकी है। इसकी जिम्मेदारी मुझे दी गई है। इसलिए हर पहलू पर दोबारा से काम किया जा रहा है।
एसओजी की टीम रीट पेपर लीक केस में जांच करने के लिए शिक्षा संकुल पहुंची और लोगों से पूछताछ करने के साथ ही दस्तावेज खंगाले।
एडिशनल एसपी ने बताया- शिक्षा संकुल पूछताछ करने के लिए आए थे। पूर्व में हुई जांच में कई सबूतों पर काम नहीं किया गया, जबकि काम होना चाहिए था। उन कमियों को पूरा करने के लिए टीम मौके पर आई है। लोगों से पूछताछ की है। जो पहले गिरफ्तार हो चुके हैं, उनके अलावा कई और लोग भी हैं, जिनको संदेह का फायदा देकर छोड़ रखा था। उन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।
Add Comment