रेंज बीकानेर में चला ऑपरेशन क्लीन अभियान
बीकानेर, 5 जून। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा 05 व 06 जून, 2022 को रेन्ज के अधीनस्थ जिला बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में टाॅप-10 अपराधियों व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान ’’ऑपरेशन क्लीन’’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान आज 05 जून को रेन्ज में कुल 16 स्थायी वांरटियों, कुल 82 गिरफ्तारी वारन्टी, टाॅप-10 अपराधियों में से 03 अपराधी, 01 भगौडें (299सीआरपीसी), धारा 110 सीआरपीसी में कुल 44 व्यक्ति ,अन्य मुकदमात मे वांछिंत 37 व्यक्तियों तथा धारा 151 सीआरपीसी में 111 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
रेन्ज में आम्र्स एक्ट में कुल 04 प्रकरण दर्ज किये गये। आबकारी एक्ट में कुल 11 प्रकरण व एनडीपीएस एक्ट में कुल 11 प्रकरण दर्ज किये गये है। एमवी एक्ट के तहत कुल 47 वाहनों को जब्त किया गया है।
जिला चूरू के पुलिस थाना सांडवा में एनडीपीएस एक्ट के तहत 08 किलोग्राम अफीम बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला श्रीगंगानगर के सूरतगढ शहर पुलिस द्वारा एक पिस्टल मय दो मेगजीन व 05 कारतूस बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला हनुमानगढ के पुलिस थाना संगरिया द्वारा एक अवैध पिस्टल व एक 12 बोर बन्दूक मय कारतूस के बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
राजकार्य में लापरवाही/आपराधिक तत्वों से मिलीभगत पाये जाने पर श्री ओमप्रकाश सउनि व श्री मुकेश कानि. नं. 499, जिला बीकानेर व श्री संजय कुमार हैड कानि नं. 36, जिला चूरू को निलम्बित किया जाकर मुख्यालय पुलिस लाईन हनुमानगढ़ किया गया है।
Add Comment