बोरावड के रेगर मोहल्ला में घर में घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट की,अलमारी से जेवरात निकालकर केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश की
बोरावड कस्बे के एक घर में घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट करने, अलमारी से सोने चांदी के जेवर निकालकर ले जाने व केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश करने का एक मामला गुरूवार को सामने आया हैं। उक्त घटना को लेकर बोरावड़ रैगरों का मोहल्ला निवासी विमला देवी पत्नी संपतलाल रेगर ने मकराना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को वह अपनी पुत्री पूजा के साथ घर पर अकेली थी। इस दौरान कुचामन सिटी निवासी उसकी भाभी लीला पत्नी लीलाराम, आकाश पुत्र लीलाराम, प्रार्थियां के पुत्र पिंटू उर्फ पंकज व सोनू सहित पांच सात अन्य लोगों को साथ लेकर घर में घुस आए और हमला कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पुत्री पूजा के साथ लाठी सरिए से मारपीट की और घर की आलमारी की चाबियां लेकर उसमें रखे सोने की चेन, कान के टॉप्स, अंगूठी, चांदी के पायजेब जो दूसरे लोगों के उसके पास गिरवी रखे हुए थे, जिन्हें लेकर चले गए। जाते जाते आरोपियों ने पूजा पर केरोसिन डाल दिया और जलाने की कोशिश की। इस दौरान उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी भाग मौके से भाग गए। घटना के बाद पीड़ित मांं बेटी को मकराना के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहांं पर उन्हें चिकित्सकों द्वारा उपचार भी दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Add Comment