रेलवे ट्रैक के एक तरफ धड़, दूसरी तरफ सिर मिला:3 दिन पुरानी है महिला की डेडबॉडी, हाथ भी गायब; पुलिस बोली-मर्डर संभव
जोधपुर

पुलिस मर्डर के एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जोधपुर में अपराध के मामले थम नहीं रहे हैं। नाबालिग लड़की से यूनिवर्सिटी कैंपस में गैंगरेप के बाद शनिवार को महामंदिर इलाके में एक युवक पर हथियारों से लैस 8 बदमाशों ने दिनदहाड़े हमला कर लहूलुहान कर दिया था। आज रविवार को शास्त्रीनगर इलाके में रेलवे ट्रैक के पास महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
सलवार सूट पहने महिला के धड़ से कुछ कदम दूरी पर पटरी के दूसरी तरफ उसका कटा हुआ सिर मिला। एक हाथ भी कटा हुआ है। लेकिन हाथ नहीं मिला है। हाथ की तलाश की जा रही है। महिला की उम्र करीब 30 साल है। बॉडी को एमडीएम मॉर्च्युरी में रखवाया जाएगा। जहां घटना हुई वो एरिया जीआरपी के अधीन आता है।
डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि शास्त्रीनगर थाना इलाके के सेक्टर 7 स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में करीब 30 साल की उम्र की महिला की सिर कटी लाश पड़ी है। हाथ भी काटा गया है।

शास्त्रीनगर थाना इलाके के सेक्टर 7 में पटरी के एक तरफ महिला का धड़ व दूसरी तरफ सिर पड़ा मिला। एक हाथ भी कटा है जो बरामद नहीं हुआ है।
सूचना पर शास्त्रीनगर थाना इंचार्ज जोगिंदर सिंह चौधरी और टीम, एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया गया। डीसीपी पश्चिम गौरव यादव भी मौके पर पहुंचे। वहां लोगों की भीड़ लगी थी। शव को चादर से ढका गया। लोगों को मौके से हटाया गया।
इसके बाद एफएसएल टीम ने मौके और आस-पास के इलाके से सबूत इकट्ठा किए। डॉग स्क्वाड टीम ने यह जानने की कोशिश की कि कहीं और हत्या कर शव को अगर यहां लाकर फेंका गया है तो आरोपियों के आने और वापस जाने का रास्ता क्या था।

पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं। हत्या कर फेंकने का संदेह जताया जा रहा है।
डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि शव को देखकर लगता है कि यह 3 दिन पुराना है। पहली नजर में मर्डर ही लग रहा है फिर भी इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं कि महिला ट्रेन की चपेट में तो नहीं आ गई है।
पुलिस के अनुसार सबूत जुटाए जा रहे हैं। आसपास के सभी थानों और रेंज को सूचना दे दी गई है। पिछले दिनों गुमशुदा हुई महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस की 5 टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार महिला का सिर कटा होने से उसकी पहचान नहीं हो सकती है। शिनाख्त में परेशानी हो सकती है।

पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना कर जानकारी ली।
डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि एफएसएल टीम का काम पूरा होने के बाद शव को मॉर्च्युरी पहुंचाया जाएगा। पोस्टमॉर्टम से साफ हो जाएगा कि महिला ट्रेन से कटी या फिर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस टीमें एक्टिव हो गई हैं और जांच में जुट गई हैं। शिनाख्त होने पर मामले का खुलासा होगा।
Add Comment