रेलवे ने की 5.03 करोड़ की राशि स्वीकृत:नीमच-सिंगोली-बेगूं-रावतभाटा-कोटा के बीच नई रेल लाईन के लिए होगा फाइनल लोकेशन सर्वे
चित्तौड़गढ़
रेलवे की और से चित्तौड़गढ़ सांसदीय क्षेत्र को एक बड़ा तोहफा मिला है। नीमच-सिंगोली-बेंगू-रावतभाटा-कोटा के बीच नई रेलवे लाईन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी। इस काम के लिए 5.03 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी इस काम के लिए काफी दिनों से कोशिश कर रहे थे।
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बताया कि नीमच-सिंगोली-बेगूं-रावतभाटा-कोटा के बीच फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी मिल गई है। इन पांच जगहों के बीच 201.30 किलोमीटर की रेलवे लाइन होगी। इसके सर्वे के लिए रेल मंत्रालय ने 5 करोड़ 3 लाख 25 हजार रुपए स्वीकृत कर दिए है। नई रेल लाईन बनने के बाद कोटा से नीमच की दूरी में काफी कमी आएगी।
जिले के बेगूं और रावतभाटा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात
चित्तौड़गढ़ जिले के सबसे बड़ा कस्बा बेगूं को रेल लाईन का लाभ मिलेगा। साथ ही एशिया के सबसे बड़े परमाणु बिजली घर रावतभाटा में होने और पत्थरों, वाणिज्यिक कृषि उपजों की बहुलता होने से बिजनेस को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे रेलवे के रेवन्यू में भी वृद्धि होगी। बता दे कि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी इस काम के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे थे। उन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर और अलग-अलग पत्राचार के जरिए कई बार इस रेलवे लाइन के लिए रिक्वेस्ट की थी। आज फाइनल होते ही जनता को यह सौगात मिल गई। इस फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति मिलते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
Add Comment