बीकानेर। आज सुबह करीब 06 बजे सूचना मिली एक युवक ट्रेन की पटरियों के बीच मिला ।।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुँचे । संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल पहुँचाया ।।
दुर्घटना बाबूलाल फाटक से कुछ दूर लालगढ़ स्टेशन जाने वाली रेलवे लाइन की है ।
मृतक युवक की पहचान राहुल पुत्र राजेंद्र, चौखूँटी, बीकानेर का है ।
असहाय सेवा संस्थान,बीकानेर ।।
सोएब भाई, ताहिर हुसैन, मो जुनैद, राजकुमार खड़गावत रमजान अली,अब्दुल सत्तार आदि मौके पर मौजूद रहे।
Add Comment