बीकानेर।रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा आज प्रातः 9:30 द्वारा आज प्रातः आरएनबी यूनिवर्सिटी बीकानेर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आध्या प्रेसिडेंट माया चांडक, ललिता जी भारती जी, दीपिका जी प्रियंका जी, कीर्ति जी आदि रोटेरियन साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की ।
रोटेरियन साथियों ने यूनिवर्सिटी केंपस में विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया। लगभग 101 वृक्षों का रोपण किया गया जिसमें कुछ फलदार फूलदार छायादार वृक्ष आदि शामिल है।
रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के रोट्रेक्ट साथियों ने भी अपनी महती भूमिका वृक्षारोपण कार्यक्रम में दी। रोटरेक्ट क्लब के साथियों ने वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों को पूर्ण वर्ष भर संभालने का जिम्मा भी अपने हाथों में लिया एवं संकल्प वृक्ष रोपण हुआ।
Add Comment