रोटरी क्लब अलवर द्वारा आज विश्व साक्षरता दिवस पर रोटरी डिस्ट्रिक के पान प्रॉजेक्ट में लिटरेसी डे पर एक कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देवी जी की गली अलवर में अधिगम करियर सेमिनार के नाम से मोटिवेशनल सेमीनार सुबह 7:30 बजे आयोजित की गईl
क्लब कोऑर्डिनेटर रोटेरियन सुमन यादव ने बताया की इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती संगीता मीणा के द्वारा बच्चियों को पानी पीने के लिए वाटर कूलर मांग की गई ,जिसकी मौके पर सभी पदाधिकारीयों की सहमति से रोटरी क्लब अध्यक्ष द्वारा घोषणा की गई।
अधिगम कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ सरोज गुप्ता मोटिवेशनल स्पीकर ने बच्चियों को स्वास्थ्य के बारे में उनके खान-पान के बारे में उनके आचार ,विचार , व्यवहार के बारे में पढ़ाई के साथ-साथ अनेक बातों को बच्चियों को विशेष रूप से समझाया गया की बेटियां दो परिवारों का भविष्य होती है जिस परिवार में पल रही है उसका भी और जिस परिवार में जाएंगे उसे परिवार की भी।
क्लब के सदस्य अमित छाबरा ने भी बच्चियों को पढ़ाई के साथ संस्कारों की बातें बताई।
क्लब अध्यक्ष राजेश सिंघल ने भी बच्चियों को सहनशीलता ,गंभीरता एवं स्वयं अनुशासन, दृढ़ संकल्प होने के साथ-साथ प्रत्येक चीज का अच्छे बुरे का ज्ञान होने पर अपनी बात कही।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र खुराना द्वारा रोटरी क्लब के बारे में जानकारी दी।
रोटेरियन आशीष जैन अरिहंत क्लासेस द्वारा भी बच्चों को समझाया गया कि ज्ञान को खुले घड़े के समान रखना चाहिए अगर घड़ा उल्टा कर दिया जाता है तो उसमें पानी जिस प्रकार नहीं जाता उसी प्रकार से हमेशा अपने दिमाग को खुले घड़े की तरह रखने पर उदाहरण देते हुए अपनी बात रखी।
विद्यालय की ओर से मंच संचालन अध्यापिका अंबिका जैन ने करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत करवाया गया।
क्लब की ओर से क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष राजेश सिंघल ने वाटर कूलर की घोषणा पर विद्यालय प्रिंसिपल श्रीमती संगीता मीणा ने आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब की ओर से इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ सरोज गुप्ता एवम् विद्यालय प्रिसिपल संगीता मीणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब की ओर से रोटरी जिला प्रांत पाल रोट. पवन खंडेलवाल, क्लब अध्यक्ष राजेश सिंघल, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र खुराना सहसचिव आशुतोष शर्मा ,कोऑर्डिनेटर सुमन यादव, सदस्य अमित छाबड़ा आशीष जैन थे। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती संगीता मीणा प्रिंसिपल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Add Comment