NATIONAL NEWS

रोटरी क्लब आद्या बीकानेर ने मूकबधिर विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

देखे विडियो 👇

https://fb.watch/mqYmbfDUhq/?mibextid=Nif5oz


बीकानेर।रोटरी क्लब बीकानेर आद्या ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय ( मूक बधिर) बीछवाल के विद्यार्थियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।


इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य अरविंद जी , रोटरी की असिस्टेंट गवर्नर आरटीएन शिल्पा कुमावत तथा प्रेसिडेंट आरटीएन माया चांडक ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
इस दौरान शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया जिसमे लगभग 30 फलों के पौधे लगाए गए। रोटरी आद्या की ओर से विद्यार्थियों को स्नैक्स और केक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार वितरण भी किया गया। शाला प्राचार्य सहित रोटरी सदस्यों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। केआर्यक्रम में रोटरी की ओर से शिल्पा कुमावत, अध्यक्ष माया चांडक, निशिता सुराणा, स्नेहा अग्रवाल, भावना राजवानी, अनुश्री विजय और इनर व्हील जिला सचिव बिंदु गुप्ता भी शामिल थे। इस प्रोजेक्ट के कोऑर्डिनेटर शिल्पा गुप्ता तथा निशिता सुराणा रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!